नोएडा। शराब के शौकिनों को झटका लग सकता है। दरअसल अब शराब के दामों में काफी इजाफा हो गया है। चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने जनता से कहा था कि माया के राज में में शराब में कई प्रकार के कर लगाकर उसे महंगा कर रखा है। दरअसल दबी जबान में अखिलेश का कहना था कि गरीब आदमी पूरे दिन मजदूरी को रात को चैन से सोने के लिए अगर शाम की दवाई लेता है तो वह भी महंगी है। लेकिन आज जब उनकी पार्टी सूबे में पूर्ण बहुमत से सरकार बना चुकी है, उसके बावजूद दाम घटने के बजाय बढ़ गए है। शराब के दामों में लगभग १५ फीसदी का इजाफा हुआ है। नोएडा के आबकारी निरीक्षक महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि शराब के दामों में हुई बढ़ेत्तरी वार्षिक है यानि प्रत्येक साल शराब के दामों इतना उछाल तो आता ही है। बहरहाल यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दावे की एक बार फिर हवा निकल गई। उनके राज में भी गरीबों को शाम की दवाई कम मूल्य में ना मिल कर नए और बढ़े हुए दामों के साथ मिलेगी।
सूरज सिंह।
2.4.12
अखिलेश के राज में शाम की दवाई हुई महंगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment