दोस्तो,
पहले मुन्नी को बदनाम किया गया हम चुप रहे, फिर शीला बदनाम हुई। लेकिन अब तो हद ही होगई, इन्होंने तो राधा कृष्ण को भी नहीं छोड़ा। दोस्तो अब कुछ करने का समय आ गया है। यह एक नया गीत है जिसमें राधा और कृष्ण का घोर अपमान किया गया है। अतः इस गीत को तुरन्त बेन करवाना चाहिये और इस गीत के गायक, संगीतकार, लेखक और फिल्म के निर्माता निर्देशक पर मुकदना चलाया जाना चाहिये।
आपके सुपर स्टार शाहरुख खान और करन जौहर की नई फिल्म के इस गीत में कृष्ण राधा के बारे में इतनी अश्लील बातें लिखी हैं कि दोनों को सारे हिन्दुस्तान से माफी मांगनी चाहिये और तुरन्त यह गीत प्रतिबंधित किया जाना चाहिये। नमूना देखिये....
राधा लाइक टू पार्टी
राधा लाइक टू मूव
एन्ड सेक्सी राधा पार्टी
माथे पे पंख मोर
कहते हैं माखन चोर
बजाये बांसुरी
बड़ा आया चित कोर
बट राधा वांट्स मोर
पहले मुन्नी को बदनाम किया गया हम चुप रहे, फिर शीला बदनाम हुई। लेकिन अब तो हद ही होगई, इन्होंने तो राधा कृष्ण को भी नहीं छोड़ा। दोस्तो अब कुछ करने का समय आ गया है। यह एक नया गीत है जिसमें राधा और कृष्ण का घोर अपमान किया गया है। अतः इस गीत को तुरन्त बेन करवाना चाहिये और इस गीत के गायक, संगीतकार, लेखक और फिल्म के निर्माता निर्देशक पर मुकदना चलाया जाना चाहिये।
आपके सुपर स्टार शाहरुख खान और करन जौहर की नई फिल्म के इस गीत में कृष्ण राधा के बारे में इतनी अश्लील बातें लिखी हैं कि दोनों को सारे हिन्दुस्तान से माफी मांगनी चाहिये और तुरन्त यह गीत प्रतिबंधित किया जाना चाहिये। नमूना देखिये....
राधा लाइक टू पार्टी
राधा लाइक टू मूव
एन्ड सेक्सी राधा पार्टी
माथे पे पंख मोर
कहते हैं माखन चोर
बजाये बांसुरी
बड़ा आया चित कोर
बट राधा वांट्स मोर
मिलेगा कोई और
दूँगी मैं हाथों में
मेरे दिल की ये डोर
कोज़ राधा वांट्स मोर
ओ राधा राधा भोली दीवानी है
राधा दो पल जवानी है
ओ राधा को संभालो
कोई इसे बता दो
कि मिलेगा ना कोई सांवरिया
ओ राधा तेरी चुनरी
ओ राधा तेरा छल्ला
ओ राधा तेरी नटखट नजरिया
ओ राधा तेरा झुमका
ओ राधा तेरा ठुमका
ओ पीछे पीछे सारी नगरिया ....
दूँगी मैं हाथों में
मेरे दिल की ये डोर
कोज़ राधा वांट्स मोर
ओ राधा राधा भोली दीवानी है
राधा दो पल जवानी है
ओ राधा को संभालो
कोई इसे बता दो
कि मिलेगा ना कोई सांवरिया
ओ राधा तेरी चुनरी
ओ राधा तेरा छल्ला
ओ राधा तेरी नटखट नजरिया
ओ राधा तेरा झुमका
ओ राधा तेरा ठुमका
ओ पीछे पीछे सारी नगरिया ....
2 comments:
मुजफ्फरपुर बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत मे स्टुडेंट ऑफ ईयर फिल्म में देवी राधा को अश्लीलता पूर्वक पेश किए जाने पर शाहरुख खान उनकी पत्नी गौरी खान, निर्देशक करण जौहर और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का सोमवार को निर्देश दिया। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा यह परिवाद दायर किया गया था भादवि की धारा 294, 295 और 295 ए के तहत दायर परिवाद पत्र में ओझा ने राधा-कृष्ण अश्लील गाने को अश्लीलता पूर्वक फिल्माए जाने का आरोप लगाया है।
चलिये हमारे प्रयास कुछ तो रंग लाये.......
FIR lodged against Shah Rukh, Gauri, Karan Johar
Press Trust of India | 09-Nov 14:06 PM
Muzaffarpur: An FIR has been lodged at Sadar police station in Bihar's Muzaffarpur district on the direction of a local court against actor Shah Rukh Khan, his wife Gauri Khan, Karan Johar and others for allegedly hurting religious sentiments by depicting Hindu deity Radha in an inappropriate manner.
The police said today that the FIR was lodged last night under sections 294 (Obscene acts and songs to annoyance of others), 295 (deliberate and malicious act intended to hurt religious feelings and 295A (injuring or defiling place of
worship intended to insult the religion) of the Indian Penal Code (IPC) against Khan and others.
The Sadar police station inspector Ezaj Ahmed has been made the investigation officer to probe the case, they said. The FIR followed a complaint lodged by advocate Sudhir Kumar Ojha on November five in the court of the Chief Judicial
Magistrate S P Singh alleging obscene presentation of the deity in a song in the film "Student of the Year".
After hearing the case, the judge had passed an order directing that a case be lodged against the accused in the Sadar police station. The film's actors Varun Dhawan, Alia Bhatt and Siddharth Malhotra and the Dharma Production, which produced the film in partnership with Khan's production company - M/S Red Chillies Entertainment, have been named as other accused in the case.
Post a Comment