नए दौर में कंटेंट व क्वालिटी की बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए अब दैनिक जागरण समूह भी प्रोफेशनल रास्ते पर चल पड़ा है। इसी के तहत दैनिक जागरण समूह के संपादकीय सेटअप में कई तरह के नए बदलाव किए जाने को टाप मैनेजमेंट ने सहमति प्रदान कर दी है। इसी क्रम में जो पहली जानकारी भड़ास को मिली है वो ये है कि संपादकीय विभाग की कार्यकुशला को और बेहतर बनाने और उसकी जरूरतों व संवेदनाओं की बिलकुल सही सही महसूस करने के लिए जागरण समूह ने कंट्री हेड (एडीटोरियल एचआर) नामक एक बड़ा पद सृजित किया है। इस पद पर तैनाती के लिए ढेर सारे नामों पर विचार किया गया। पद के नाम से ही जाहिर है कि इसके लिए किसी वरिष्ठ व समझदार पत्रकार के नाम को ही ओके किया जाना था। अंततः डा. उपेंद्र पांडेय के नाम को कंट्री हेड (एडीटोरियल एचआर) पद पर तैनाती के लिए फाइनल किया गया। डाक्टर साहब इस वक्त दैनिक जागरण इलाहाबाद के संपादक हैं। वे शनिवार को नोएडा आकर नए पद भार को ग्रहण करेंगे। नई पारी के लिए डाक्टर साहब को भड़ास की तरह से ढेर सारी शुभकामनाएं।
3.3.08
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
दादा,उम्मीद है कि नए पदों के साथ जो चमचागिरी और चाटुकारिता का आवरण मीडिया पर आ गया है वह झीना होगा । डा.पांडेय को शुभेच्छा.....
Post a Comment