Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

7.6.08

डी.पी. कौशिक की नई फिल्म के गाने रिकार्ड हुए

डी.पी. कौशिक की नई फिल्म के गाने रिकार्ड हुए
ग्वांडन और हरे कांच की चूड़ियां फिल्म हनाने के बाद डायरेक्टर डी.पी. कौशिक की अगली फीचर फिल्म के तीन गाने रिकार्ड किये गये हैं। ये तीनो गीत लिखे हैं- पं. सुरेश नीरव ने शीघ्र ही फिल्म की शूटिंग अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर और हेमकुंट साहब में शुरू की जा रही है। आनेवाली फिल्म के लिए जोगिंदर, सृजन चतुर्वेदी,प्रज्ञ,शैला,राकेश और राजकुमार मान को साइन कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री कौशिक की वीर अर्जुन और पंजाब केसरी में अनेक कहानियां छप चुकी हैं और यहीं से उत्साहित होकर इन्होंने फिल्मों के लिए कथा लेखन शुरु किया था। डी.पी. कौशिक को बधाई...।
प्रस्तुतिः मृगेन्द्र मकबूल

2 comments:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

भाई मियां मक़बूल,पंडित जी को बधाई और कौशिक जी को बधाई गुणा दो और आपको बधाई गुणा तीन जो इस तरह की मीठी खबर लाए हैं...

Anonymous said...

वाह वाह मकबूल साहब,
बधाइयाँ ही बधाइयाँ.
ये तो शानदार रहा चलिए अब पंडित जी अपने रस में जग को रसीला करने जा रहें हैं. सो सभी भडासी को बधाई.