Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

10.8.08

IBN7 से पूंछता हूँ की ख़बर किस कीमत पर ?


हे निजी चैनल IBN7 ! ख़बर की दुनिया में ख़बर को हर कीमत में लाने का दावा करने वाले चैनल...... तुझसे तो केवल एक ही प्रश्न है मेरा ..........की बता
ख़बर किस कीमत पर ?
किस कीमत पर तू ख़बर चलाता है ,अपने चैनल में ।
बड़े बड़े दावे करने वाले ,हिंदुस्तान की कसम , मुद्दा में घंटो बहस करने वाले चैनल के कर्ता-धर्ताओं को इसका जवाब देना ही चाहिए की आख़िर क्या मजबूरी थी की संसद नोट कांड की रिकॉर्डिंग नहीं चलायी गई ,
वैसे तोIBN7 का नारा है ख़बर हर कीमत पर !
कभी चैनल को देखिये , तो मन में प्रश्न उठता है की हजारों बार इन्टरनेट के videos दिखाकर जनता को डरानेवाले , और चलते -चलते जनता पर ही ख़बर की पुष्टि की जिम्मेदारी छोड़ कर अगली ख़बर चलाने वाले इस बार खबर के लिए मानक की बात करने लगे
यही बात आम जन मानस को खटक रही है
क्या इससे चैनल की साख को धक्का नहीं लगा है ? मीडिया कई बार कठघरे में खड़ा होता रहा हैयह उसी कीअगली कड़ी ही समझ में आती हैचैनल को चाहिए था की उसे recordings का प्रसारण करके उसके बारे मेंजनता को स्वयं निष्कर्ष निकलने का मौका देना चाहिए थाआख़िर वह अब तक तो उसी जनता के प्रति ही तो प्रतिबधता की बात करता रहा है

4 comments:

Anonymous said...

kaash ibn7 wale bata dete ki khabar kis keemat par roki???

प्रवीण त्रिवेदी said...

क्या आप अंदाजा लगा कर बता सकते हैं?

Anonymous said...

दरअसल आजकल ज्यादातर chenalo में व्यवस्थापक की भूमिका निभाने वालो के पास अपना कोई टेलेंट नही है, वो तो सिर्फ़ दूसरो की नक़ल करके अपने अपने चेनल में झंडे गाड़ने का प्रयाश कर रहे है... देखते रहते है की नंबर १ की टी आर पी लेने वाला चैनल आजकल क्या खिचडी पका रहा है... उसी ताल पर वो भी खिचडी पका कर परोसना शुरू कर देते है, फ़िर चाहे दर्शक टी वी देखते हुए उन्हें गाली ही क्यो ना बकता रहे है....

Anonymous said...

संसद में सांसदों की तरह खबरिया चैनल के हुक्मरानों और मालिकानों को पता है की ख़बर से ज्यादा कीमत आयेगी या टेप से, नि:संदेह इस टेप की कीमत सांसदों से ज्यादा रही होगी और इसका खुलासा राजदीप ही कर सकते हैं की कितना कमाया...... लोगों के भरोसे का...
जय जय भड़ास