आजकल इस अवार्ड की काफी चर्चा है । सभी के जबान पर इसका नाम आता है । आपको अगर कुछ और पता है तो जरुर लिखे ।
22.2.09
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अगर कोई बात गले में अटक गई हो तो उगल दीजिये, मन हल्का हो जाएगा...
आजकल इस अवार्ड की काफी चर्चा है । सभी के जबान पर इसका नाम आता है । आपको अगर कुछ और पता है तो जरुर लिखे ।
3 comments:
यह आस्कर एवार्ड सन 1929 में आरंभ किया गया था..
बहुत ही छोटे स्तर पर मात्र 250 व्यक्तियों नें इसमें हिस्सा लिया था ।
प्रायोजक की परंपरा आरंभ न होने से इसका पूरा व्यय टिकट बिक्री से निकाला गया ।
उस ज़माने में टिकट की दर 10n डालर थी,जो कि तत्कालीन आभिजात्य वर्ग के पहुँच से भी बाहर थी ।
रेंगते घसीटते 11 वर्ष बाद एक बड़ा परिवर्तन तब आया, जब विजेताओं की सूची को अंत तक सस्पेन्स में रखे जाने की कल्पना की गयी, जो आज तक कायम है ।
सन में 1956 इसका टी.वी. पर श्वेत-श्याम प्रसारण आरंभ हुआ..
जिसने इसे लोकप्रियता और प्रतिष्ठा दी ।
इस प्रकार यह 81 वाँ पुरस्कार है ।
और कोई आदेश ?
खेद है, कि उत्तर प्रकाशित करने के पश्चात मोडरेशन लागू होने की सूचना दी गयी ।
यदि यह जानता तो यहाँ से बच कर निकल न जाता ?
क्योंकि अभिव्यक्ति की अबाध स्वतंत्रता के ब्लागिंग मंच पर चलने वाले मोडरेशन पाखंड का मैं धुर विरोधी हूँ ।
sir i am very sorry.
thanks for great answer.
Post a Comment