यह दृश्य है हरिद्वार महाकुम्भ 2010 में बडा उदासीन अखाडे की पेशवाई का। कल हरिद्वार में बडी ही शानों शौकत के साथ उदासीन अखाडे की पेशवाई निकली
। जटाधारी ,साधु,अद्वभुत झांकियों ,श्री मंहतो व महामंडलेश्वरों से आर्शीवाद लेने व दर्शन पाने के लिए हर एक कोई बेचैन दिखा ।
नगाडों नरसिघा नागफनी व तुरही वाघ यंत्रो भी इस शाही पेशवाई का हिस्सा बने ।हाथी, घोडे, उंट,जटाधारी साधु, पूरी भव्यता ने उदासीन अखाडे की पेशवाई को अब तक की निकली समस्त पेशवाई में सबसे वृहद रूप प्रदान कर दिया ।
No comments:
Post a Comment