Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

17.6.10

देखें, समझें और कृपया सलाह दें

कुछ नया करने की चाह में मैं भी ब्लॉग की भीड़ में कूद गया हूँ. आप सभी इतना अच्छा लिख रहें हैं कि मुझे भी कुछ किये बिना रहा नहीं गया. काम की व्यस्तताओं के बीच समय निकाल कर अपनी ही लिखी खबरों का एक ब्लॉग बनाया है. आपको पता है कि नया मुल्ला प्याज प्याज चिल्लाता है. ब्लॉग कि दुनिया में नया होने के कारन आपके कमेन्ट इस बोरिंग काम में उत्साह बढ़ाएंगे. हर सप्ताह एक धमाकेदार खबर से जरूर रूबरू करवाऊंगा. बस कमेन्ट करते रहिएगा.......... धन्यवाद्........... यशवंत जी का भी.

2 comments:

निर्मला कपिला said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें

EKTA said...

welcome pradeep ji in blogger world..
its not a boring task at all,we really njoy it..