Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.10.10

आज पता चला मौत इतनी हसीन होती है

जिंदगी में कोई दो मिनट मेरे पास न बैठा
आज सब मेरे पास बैठे जा रहे है.
कोई तोहफा न मिला आजतक मुझे.
और आज फूल ही फूल दिए जा रहे है.
तरस गए हम किसी के हाथ से दिए वो छोटे से रुमाल को
और आज मुझे नए नए कपडे दिए जा रहे है..
कल तक कभी गुलाब का एक फूल तक न मिला
और आज केवड़े जल और इत्र से नहलाते जा रहे है
.दो कदम साथ न चलने को तैयार था कोई
और आज काफिला बनाकर सब चले जा रहे है.
आज सपने में पता चला कि मौत इतनी हसीन होती है.
और कमबख्त हम तो युही रोते हुए जिए जा रहे है.


रात में सोते वक्त सपने में अपनी मौत देखा. मौत के बाद के कुछ पलो तक मै यही सोचता रहा.


रात में सोते वक्त सपने में अपनी मौत देखा. मौत के बाद के कुछ पलो तक मै यही सोचता रहा.
 

10 comments:

गिरीश बिल्लोरे मुकुल said...

सच है ज़िंदगी से भी

Girish Kumar Billore said...

http://voi-2.blogspot.com/2010/10/blog-post_10.html

Rahul Tripathi said...

yaaaar tumko itnay BADIA SE THOUGHT AAAAAATAY KHA SE HAI?????????????????

आपका अख्तर खान अकेला said...

mot ka mzaa jis andaaz men pesh kiya he bhayai ab to mr jane ko ji chahta he. akhtar khan akela kota rajthnan

Unknown said...

धन्यवाद ....गिरीश जी , अख्तर जी.

vandana gupta said...

आपने तो हकीकत बयाँ कर दी……………यही तो सच है।

अरुण चन्द्र रॉय said...

बढिया गज़ल..

केवल राम said...

दो कदम साथ न चलने को तैयार था कोई
और आज काफिला बनाकर सब चले जा रहे है.

Jindgi ki sachai ko kitni khubsurti ke saath pesh kiya hai aapne ,
ek-ek shabad main jaan hai ,
arth sampreshan ke liye sarthak shabdon ka chayan...!
Bahut khub

Unknown said...

आप सबको तह-ए-दिल से शुक्रिया....यही प्यार बनाये रखियेगा..

रानीविशाल said...

उफ़ ! ये क्या लिखा है आपने .....एक कड़वा और शास्वत सत्य बखूबी बयान किया !