Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

8.8.11

आइफा पुरस्कार समारोह हुआ संपन्न















































































जिस उमर में ज़्यादातर बच्चे खेलने - कूदने और पढाई पर ध्यान देते हैं, उसी उमर के बच्चे अगर बेहतरीन एड बनाने लगें तो आश्चर्य तो होगा ही । कुछ ऐसे ही प्रतिभावान बच्चों ने अपने टैलेंट से लोगों को आश्चर्य चकित किया , हाल ही में मुंबई में संपन्न हुए आइस्प्लेक्स एड फिल्म अवार्ड्स में। पिछले तीन साल से लगातार रायन ग्रुप का मीडिया विंग, आइस्प्लेक्स ११ से २१ साल के बच्चों के लिए इस एड कम्पटीशन का आयोजन करता आ रहा है और हर साल यह फंक्शन अपना आकार बढाता जा रहा है।

इस बार भी मुंबई के बांद्रा में आयोजित इस समारोह में देश भर से आये विजेता बच्चों को उनके बेहतरीन एड के लिए पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में रायन ग्रुप की मैनेजिंग डाइरेक्टर मैडम ग्रेस पिंटो और सी ई ओ मिस्टर रायन पिंटो तो मौजूद थे हीं साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे फिल्म निर्माता बोनी कपूर और साथ में अलग - अलग फील्ड के प्रतिष्ठित लोग, जैसे फेमस टीवी होस्ट तबस्सुम जी, विस्लिंग वुड्स के डीन उज्जवल कुमार चौधारी जी , टापर चैनल के सी ई ओ सुनील खन्ना निर्माता धीरज कुमार संगीतकार श्रवणमशहूर फैशन डिजाइनर शायना एन सी किरण शांताराम , कंचन अधिकारी अभिनेता अरुण बख्शी , रजा बुंदेला कोरियोग्राफर सरोज खान और कई जाने माने लोग जिन्होंने विजेताओं को ट्राफी और सार्टिफिकेट प्रदान किये । कुल १८ विजेताओं को अवार्ड दिए गए। इस कार्यक्रम की ख़ास बात ये रही कि इसमें अर्जुन बाजपेयी, शाशरिक अम्बरधर, तान्या पाल, अमरदीप सिंह, पी भाविनी और साहिल वाधवा जैसे यंग अचीवर्स को भी उनके अचीवमेंट के लिए पुरस्कार से नवाज़ा गया।

इस कार्यक्रम में रायन इंटरनेशल स्कूल मालाड और रायन इंटरनेशनल स्कूल खारघर के बच्चों ने डांस परफोर्मेंस भी दिया। जबकि शो को होस्ट किया चाइल्ड सेलिब्रिटीज और और यंग जर्नोज ने। जिसमें टप्पू उर्फ भव्य गाँधी का साथ दिया वाई जे नम्रता हरिबल ने, जबकि सलोनी उर्फ गंगूबाई के साथ थे वाई जे फैज़ खान , वहीं दबंग के मक्खी यानी की मीत कोठारी के साथ थीवाई जे मौलिका सक्सेना जबकि नागिन सीरियल की ख़ुशी दुबे की जोड़ी बनी वाई जे निक्षित पटानी के साथ, जग्या यानी की अविनाश मुखर्जी के साथ थी वाई जे शेफाली गौतम, तो चीनी कम की स्वीनी खारा का साथ दिया वाई जे श्रेया माने ने । आखिरी में शो को खत्म किया टेलीविजन की सबसे छोटी बहू आनंदी उर्फ अविका गौर ने वाई जे स्वाती गर्ग के साथ । ये सभी बच्चे रायन इंटरनॅशनल ग्रुप के अलग- अलग स्कूलों के स्टूडेंट्स हैं।

2 comments:

Kumar said...

IAFA Rocks Always....

Kumar said...

IAFA Rocks Always....