उदयपुर केन्द्रीय कारागृह में अलसी पर सेमीनार
उदयपुर के केन्द्रीय कारागृह में नियमित आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा योग और सुदर्शन क्रिया सिखाई जाती है। और इसी कड़ी में हाल ही वहाँ अलसी चेतना द्वारा अलसी पर सेमीनार आयोजित किया गया और अलसी के चमत्कारों पर चर्चा के साथ कैदियों और जेल प्रशासन को यह बतलाया गया कि अलसी के नियमित प्रयोग से व्यक्ति के स्वभाव में कोमलता, शीतलता, दया, स्नेह जैसे गुण आ जाते हैं और अपराधिक गतिविधियों से व्यक्ति दूर होता चला जाता है। इस तरह की शोध कई जेलों में हुई है और बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं। प्रशासन ने हमें भी आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही कैदियों को अलसी खिलाने की व्यवस्था की जायेगी। यह कार्यक्रम उदयपुर संभाग के श्री जयंती जैन एडीशनल कमिश्नर सेल टेक्स (जो अलसी चेतना यात्रा के अध्यक्ष, उदयपुर संभाग भी हैं) और आर्ट ऑफ लिविंग के प्रयासों का प्रतिफल है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ। श्री जयंती जैन ने उठो जागो जैसी कई पुस्तकों के लेखन भी किया है।
No comments:
Post a Comment