मुम्बई। भोजपुरी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड (BIFA) समारोह अब लन्दन में संपन्न होगा। जैसा की विदित है की इसी वर्ष जून माह में प्रथम बीफा समारोह मॉरीशस में संपन्न हुआ था। जिसकी अपार सफलता के बाद अब बीफा समारोह लंदन में आयोजित करने की कवायद शुरू हो चुकी है। समारोह को आकर्षित एवं लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से आज फिल्म स्टार रवि किशन एवं फिल्म निर्माता अभय सिन्हा ने गहन चर्चा की।
विश्व पटल पर भोजपुरी फिल्मों के प्रचार-प्रसार में सुपर स्टार रवि किशन और सब बड़े एवं समर्पित निर्माता अभय सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान है। इस बाबत चर्चा के दौरान सुपरस्टार रवि किशन ने कहा कि मॉरीशस के बाद अब लंदन में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का धमाल होगा। यही नहीं दोनों की धारणा है कि भोजपुरी फ़िल्में गंभीर और सामाजिक मुद्दों पर गुणवत्तापूर्ण बनाई जाये।जिससे नेशनल अवार्ड के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में भी भोजपुरी फिल्मों को सम्मान मिल सके।
21.9.15
लंदन में होगा बीफा समारोह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment