Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

10.8.17

योग परिषद् द्वारा योग दिवस पर 12.96 करोड़ खर्च

केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्, नयी दिल्ली द्वारा आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार परिषद् ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुल 12.96 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. इनमे 4.89 करोड़ वर्ष 2015-16, 5.24  करोड़ वर्ष 2016-17 तथा 2.83 करोड़ वर्ष 2017-18 में 31 जुलाई 2017 तक खर्च हुए है.
इससे पूर्व आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने नूतन को बताया था कि दो वर्षों में उनके स्तर पर योग दिवस हेतु 34.50 रुपये खर्च हुए थे जिसमे 16.40 करोड़ वर्ष 2015 तथा 18.10 करोड़ वर्ष 2016 में खर्च किये गए, जबकि 2017 में खर्च की अंतिम गणना नहीं हुई है. इन दोनों स्तर पर अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार योग दिवस पर कुल 47.47 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है.

Yoga Council spent Rs. 12.96 crores on Yoga Day

As per the information provided by Central Council for Yoga and Naturopathy, New Delhi to RTI activist Dr Nutan Thakur, a total of Rs. 12.96 crores has been spent by it for celebrating  International Yoga Days.  This includes Rs. 4.84 crores for 2015-16, Rs. 5.24 crores for 2016-17 and Rs. 2.83 crores for 2017-18 till 31 July 2017. Previously Ministry of AYUSH, Government of India had told Nutan that the Ministry had spent a total of Rs. 34.50 crores on International Yoga Day in 2015 and 2016, with Rs. 16.40 crores for 2015 and Rs. 18.10 crores for 2016, while the expenditure on International Yoga Day 2017 has not been finalized. The total expenses from the two ends make it a total of Rs. 47.47 crores on Yoga Day.

No comments: