11.4.18
कात्यायनी चैनल ला रहा है दो नए कार्यक्रम ‘जयंति शुक्राचार्य‘ और ‘जगदम्बा-कहानी शक्ति पीठों की‘
नई दिल्ली। सतत् 9 वर्षों से कात्यायनी चैनल को प्रसिद्ध धार्मिक चैनल के तौर पर देखा गया है। मां कात्यायनी और संतबाबा नागपाल के आशीर्वाद से चैनल एक नई उपलब्धि और मीडिया जगत में बड़े बदलाव के साथ दो नए कार्यक्रम ला रहा है। अब तक आप धार्मिक धारावाहिक सिर्फ एंटरटेनमेंट चैनल्स पर ही देखते आए हैं, लेकिन कात्यायनी चैनल दो धार्मिक धारावाहिक ‘जयंति शुक्राचार्य‘ और ‘जगदम्बा- कहानी शक्ति पीठों की‘ लाकर मीडिया जगत में एक नए पड़ाव की नींव रखने जा रहा है।
हमे पूर्ण उम्मीद है कि हमारी यह नई कोशिश अन्य धार्मिक चैनल्स को भी ऐसे कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए प्रेरित करेगी। जयंति शुक्राचार्य और जगदम्बा-कहानी शक्ति पीठों की कार्यक्रम मुम्बई के जाने-माने प्राॅडक्शन हाऊस शुभम सिनेमा के निर्देशन में निर्मित हुआ है। जिसे कात्यायनी चैनल प्रमुख प्लेटफोर्म देने जा रहा है। जगदम्बा: कहानी शक्तिपीठों की .... सोमवार से गुरूवार और जयंती
यह चैनल देश के लगभग सभी प्रमुख डीटीएच व केबल प्लेटफॉर्म तथा गूगल प्ले के एंड्रॉयड व आईफोन के आईओएस ऐप्प पर लाइव देखा जा सकता है।
प्रेस रिलीज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment