Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

26.10.20

ताजमहल में फिर लहराया भगवा

धार्मिक और आर्कोलॉजीकल इमारत को ठेस पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे कुछ धार्मिक ठेकेदार ताजमहल में फिर लहराया भगवा

हिंदू जागरण मंच के युवा जिला अध्यक्ष गौरव ठाकुर का वायरल हो रहा वीडियो,

ताजमहल के अंदर की गई शिव आराधना,

वायरल वीडियो के मामले में सामने आए हिंदू जागरण मंच के युवा जिला अध्यक्ष गौरव ठाकुर,

 गौरव ठाकुर का दावा हिंदू आस्था का केंद्र है ताजमहल

ताजमहल को तेजो महालय कह कर निष्पक्ष जांच कराना चाहते हैं  गौरव ठाकुर,

केंद्र सरकार से की है ताज महल को तेजो महालय के तौर पर जांच  की मांग


ताजमहल जिसको विश्व के अजूबों में शुमार किया गया है जिसकी सुरक्षा के दावे और वादे सरकार खूब करती है लेकिन समय-समय पर ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगाने से धार्मिक ठेकेदार बाज नहीं आते ताजमहल में फिर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए भगवा लहराया गया है आपको बता दें ताजमहल का महत्व आर्कलॉजिकल तौर पर काफी महत्वपूर्ण है विश्व के अजूबों में  ताज महल भी अपना एक बहुत ही बड़ा मुकाम रखता है लेकिन हिंदूवादी संगठन ताजमहल को तेजो महल कहकर उस पर पूजा अर्चना व भगवा समय-समय पर लहराते रहे हैं आज भी शिव भक्तों ने किया ताजमहल को तेजो महल कहते हुए विजयदशमी पर शिव चालीसा का पाठ

आपको बता दें 5 साल में करीब 5 बार लहराया गया है भगवा,

इस तरह से बार-बार ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगना एक गंभीर प्रश्न को उत्पन्न कर देता है क्योंकि ताजमहल की सुरक्षा के लिए बहुत ही कड़े इंतजाम किए गए हैं यहां देशी व विदेशी पर्यटक आते हैं साथ ताजमहल की सुरक्षा के लिए ताजमहल के काफी बड़े दायरे में घर मकानों का निर्माण तक प्रतिबंधित है सुप्रीम कोर्ट के आदेश तो बहुत कुछ कहते हैं लेकिन कुछ धार्मिक संगठन ताजमहल को तेजो महल कहकर बार बार विवाद पैदा करने से बाज नहीं आते कभी वहां पूजा होती है तो कभी वहां पर भगवा लहराया जाता है आज भी उसी कड़ी में फिर से वहां पूजा-अर्चना की गई साथ ही भगवा लहराया गया इसके साथ ही सरकार की कार्यशैली व सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल पैदा करे गए ।।




 

No comments: