Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

22.1.23

 अमृत विचार की टीम ने अखबार वितरकों की सेवा की





कानपुर : अमृत विचार के प्रसार प्रबंधक जीतेन्द्र गुप्ता, सिटी हेड संजय अवस्थी, जोनल हेड विक्रम सिंह, संजीव मिश्रा एवं समस्त टीम ने पिछले दिनों सर्वोदय नगर डिपो पर चाय बिस्किट और अलाव की व्यवस्था की. वितरक साथियों ने सर्वोदयनगर सेंटर पर चाय और बिस्कुट के साथ अलाव का आनन्द लिया. सभी वितरक साथियों ने अमृत विचार की तारीफ की.

No comments: