Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

10.3.09

शंकराचार्ये का बयान इस्लाम के सम्बन्ध मे !!!

दोस्तों, पिछली पोस्ट मे मैंने आपको एक शख्स के बारे मे बताया था, जिसकी सोच मुसलमानों और इस्लाम के बारे मे कितनी ग़लत थी, अब मैं आप लोगो के सामने एक विडियो पेश कर रहा हूँ इसमे एक शंकराचार्ये एक सभा को



संबोदित कर रहे हैं, अब आप लोग इनके विचार सुनिए, इस्लाम और मुसलमानों के बारे मे ! कृपया इस विडियो को देखने के बाद अपनी बहुमूल्य टिप्पणी ज़रूर दीजियेगा, धन्यवाद.

2 comments:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

शंकराचार्य ने कुछ भी अलग नहीं कहा ! सबको मालूम है कि कोई भी धर्म खराब नहीं है !हो सकता है मैं भी यहाँ पर कुछ बाते दुराग्रह से गर्षित होकर लिख रहा हूँ मगर मेरे भाई, कभी जब फुरसत मिले तो जरा ठंडे दिमाग से सोचना कि ऐसी कौन सी वो ख़ास बात है जिसकी वजह से इस्लाम धर्म को बार बार इस तरह के सर्टीफिकेट लेने पड़ते है ? कुछ तो बात है न, जो इस तरह की राजनीती इस धर्म को साथ लेकर लोग खेलते है! जरुरत है विवेकशील लोगो को उसे ढूँढने की और उस्मे सुधार लाने की !धर्म हमें त्याग करने की और दुसरो के प्रति समर्पण की शिक्षा देता है न कि संकुचित होकर अपने स्वार्थो के लिए दुसरो को तकलीफ देने की बात करता है !


ईद की हार्दिक शुभकामनाये !

-गोदियाल

Anonymous said...

ye shankaracharya bharat ke to hain nahin shayad pakistan se aayatit hain . baki main godiyal ji se sahamat hun.