(उपदेश सक्सेना)
इस रिपोर्ट को हर साल जीपीआई इकोनामिक्स एंड पीस की ओर से तैयार किया जाता है। इस रिपोर्ट के अनुसार संघर्ष की घटनाओं में बढ़ोतरी, गृह युध्दों तथा मानवाधिकार हनन में लोगों की मृत्यु के कारण दक्षिण एशिया में शांति में बड़ी कमी आई है। इस सूची के अनुसार भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान प्रमुख देश हैं जहां शांति में कमी आई है। 2009 की सूची से तुलना करें तो तीन ब्रिक देशों रूस (143), भारत (128) और चीन (80) के यहां अमन चैन में बड़ी कमी देखी गई है जबकि ब्राजील (83) पूर्ववत स्थिर बना हुआ है। इस रिपोर्ट में न्यूजीलैंड को सबसे शांत देश बताया गया है, जबकि जापान तीसरे नम्बर पर है.शुरूआती दस शांत देशों में स्वीडन आखिरी क्रम पर है.इराक़, सोमालिया, अफगानिस्तान आखिरी तीन देश हैं.इस सूची में पाकिस्तान को आखिरी से पांचवा स्थान मिला है. हमारे लिए यह शर्म की बात होना चाहिए कि रवांडा, अंगोला, नेपाल जैसे छोटे देश हमारे मुक़ाबले ज़्यादा शांत हैं.
No comments:
Post a Comment