Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.10.10

“बस टूटे ख्वाब”

.

“इन तेज हवाओं में दिया बुझता ना तो क्या करता,

दिल की राहों मे अजनबी बनता ना तो क्या करता,

जब कश्ती टूट गयी हो और जिन्दगी बे-साहिल हो;

तो खुदा से एक तूफां की दुआ करता ना तो क्या करता,

क्या बताऊँ तुम्हे सांप निकले हैं आस्तीनों से;

इस दुनिया में साए से लिपटता ना तो क्या करता,

पास कुछ भी ना रहा बस टूटे खवाबों के सिवा;

इन खिलोनों से “गमेदिल” बहलता ना तो क्या करता?

Manish Singh "गमेदिल"

No comments: