Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.10.13

गांधीगिरी दिखाकर कांग्रेसियों ने शिवराज से पूछे सवाल
सवनी । आज सुबह मु यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जब उर्दू स्कूल में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने पहुंच रहे थे उसके पूर्व ही कांग्रेसियों ने अपनी पूर्व घोषणा अनुसार बस स्टेंड में खड़े होकर मुख्यमंत्री को उनके द्वारा की गई अब तक की घोषणाओं का स्मरण पत्र सौंपने का कार्यक्रम निश्चित किया था। कहीं कोई अप्रिय स्थिति न बने इस हेतु कांग्रेस के जमावड़े को देखकर एसडीओपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां आ गया और एसडीओपी द्वारा कांग्रेसियों को यहां से हटने की समझाईश दी गई लेकिन इंका कार्यकर्ता इसके लिये तैयार नहीं हुये। आखिरकार जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल के लिये यहां पहुंचा तो पुलिस बल ने कांग्रेसियों के समक्ष अपनी दीवार खड़ी कर दी।
इस स्थति को देख मुख्यमंत्री स्वयं रूके और उन्होंने वाहन से उतरकर कांग्रेस के प्रमुख प्रतिनिधियों से वह स्मरण पत्र लिया। जिसमें कांग्रेस के द्वारा दस प्रमुख मांगों का उल्लेख किया गया। इनमें पहली मांग जिले को संभाग का दर्जा देना, दूसरा मेडीकल कालेज तीसरा नर्सिंग कॉलेज तथा लखनादौन अस्पताल का उपनयन, दो आकाशवाणी केन्द्र, छपारा और केवलारी को नगर पंचायत का दर्जा, पलारी में उप तहसील, कान्हीवाड़ा में पूर्ण तहसील एवं उसे विकासखंड बनाना, जिले को प्रदेश में नंबर एक बनाना, फोरलेन के रूके कार्य को पूरा कराना, सिवनी को मॉडल नगर बनाना और दल सागर तालाब को रमणीक स्थल बनाना शामिल हैं।
अंत में सौंपे गये स्मरण पत्र में उल्लेख है कि उक्त स्थितियों के चलते जब आपने सिवनी नगर को कोरी घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं दिया तो यहां की जनता आपको अपना आर्शीवाद क्यों दे?
स्मरण पत्र सौंपते समय जिला       अध्यक्ष हीरा आसवनी एवं नगर अध्यक्ष इमरान पटेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपकी कोई भी घोषणा अब तक पूरी नहीं हुई है तो  गुलाब का फूल लेते हुये मुस्कुराकर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि जनाब आप निश्चिंत रहें सारी घोषणाएं पूरी होंगी। मुख्यमंत्री जब आगे बढऩे लगे तो कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर जिला इंका अध्यक्ष हीरा आसवानी, वरिष्ठ नेता आशुतोश वर्मा, नेहा सिंह, पप्पू खुराना, असलम खान, ठा. रजनीश सिंह, जिला पंचायत के अध्यक्ष मोहनसिंह चंदेल,जकी अनवर,फिरोज खॉन, शिव सनोडिया, सुरेन्द्र करोसिया, सोहेल अलवी,,  सुबोध मालू,सुनील संजय बघेल, सोहेल पाशा, आनंद व संतोष पंजवानी, शाहिद खान सहित अन्य इंका के लोग उपस्थित थे।

साप्ताहिक दर्पण झूठ ना बोले सिवनी
1 अक्टूबर 2013 से साभार

No comments: