22.2.16
अरविन्द केजरीवाल ने ‘अहिंसा स्थल’ से श्री एम् के साथ की ‘आशा यात्रा’
नई दिल्ली, १८/०२/२०१६ मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने मानव एकता मिशन के संस्थापक “श्री एम” जी का भगवान् महावीर के चरणों में भव्य स्वागत किया |ज्ञातव्य है कि श्री एम् कन्याकुमारी से कश्मीर तक शांति और सद्भाव के उद्देश्य से आशा यात्रा कर रहे हैं |इसी क्रम में दिल्ली पहुँचने पर दिल्ली जैन समाज ने अहिंसा स्थल ,महरौली में उनका भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया | श्री एम् तथा अरविन्द केजरीवाल जी ने भगवान् महावीर के चरणों में जाकर दर्शन किये और विश्व शांति की कामना की |समारोह के आरम्भ में सर्वोदय विश्व भारती प्रतिष्ठान की संस्थापिका अध्यक्षा डॉ इन्दु जैन ने मंगलाचरण किया तथा इस कार्यक्रम के उद्देश्यों से परिचित करवाया |श्री एम् ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबसे बड़ा धर्म मानवता का धर्म होता है,हम सभी आज इस यात्रा के क्रम में भगवान् महावीर के सान्निध्य में पधारे हैं|
जैन समाज ने हमेशा से शांति और अहिंसा का उपदेश दिया है तथा उसका आचरण किया है |जैनदर्शन का अनेकांतवाद हमें समन्वय सिखाता है और यही हमारा भी उद्देश्य है |माननीय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने कहा कि इस यात्रा को सभी जगह से समर्थन प्राप्त हो रहा है ,दिल्ली में सरकार और आम आदमी पार्टी का भी पूरा समर्थन और सहयोग प्राप्त होगा | दिल्ली में आज अहिंसा के महानायक भगवान् महावीर के चरणों से इसकी शुरुआत हो रही है यह अवश्य ही सफल होगी | अहिंसा स्थल के अध्यक्ष श्री विनोद जैन जी ,सर्वोदय विश्व भारती प्रतिष्ठान की संस्थापिका अध्यक्षा डॉ इन्दु जैन,विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष श्री संजय जैन ,जैन लाइफ के अध्यक्ष श्री विपिन जैन प्रिय,विद्वत्परिषद के संयुक्त मंत्री डॉ अनेकांत कुमार जैन ने अरविन्द केजरीवाल जी तथा श्री एम् जी का शाल ,माल्यार्पण तथा तिलक के द्वारा स्वागत किया |इस अवसर पर डॉ अनेकांत कुमार जैन,श्रीमती रूचि जैन ,डॉ इंदु जैन ने प्राकृत भाषा की प्रथम पत्रिका “पागद-भासा” अरविन्द केजरीवाल जी को भेंट की तथा दिल्ली में प्राकृत अकादमी स्थापित करने की चर्चा की |श्री संजय जी तथा श्री विपिन जैन ने सल्लेखना विषय पर प्रकाशित एक पुस्तक दोनों महानुभाव को भेंट की |इस अवसर पर श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ में प्राकृतविभाग के अध्यक्ष प्रो.जयकुमार उपाध्ये, जैनदर्शन विभाग के आचार्य प्रो.वीरसागर जैन,अनेक छात्र एवं छात्राएं,ट्रस्टी श्री प्रदीप जैन,श्रीमती कुसुम जैन आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे |सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन तथा सञ्चालन डॉ इन्दु जैन ने किया |
डॉ अनेकांत कुमार जैन
संयुक्त मंत्री
श्री अखिल भारतवर्षीय दि.जैन विद्वत्परिषद
नई दिल्ली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment