Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

9.6.16

पत्रकार अभिषेक पांडेय सम्मानित किए गए


इंडिया टीवी और इंडिया न्यूज़ जैसे चैनल्स में रिपोर्टिंग कर चुके पत्रकार अभिषेक पान्डेय को गणेश शंकर विद्यार्थी समर्पित (हिन्द स्वाभिमान अवार्ड 2016) से नवाज़ा गया।
अभिषेक ने जर्नलिज्म की पढाई जामिया से की थी। उसके बाद स्टार न्यूज़ (एबीपी) के रिएलिटी शो स्टार एंकर हंट दिल्ली के विनर बने। आजकल वो सड़क दुर्घटनाओं पर आधारित डाक्यूफिक्शन की स्क्रिप्टिंग में व्यस्त हैं। व्यस्तता के कारण ये पुरस्कार उनकी माता सविता पान्डेय ने स्वीकार किया।

No comments: