Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.10.19

इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा : चमनलाल


नागपुर. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर चमनलाल ने वर्तमान परिस्थितियों पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की जा रही है. जो असल देशभक्त हैं उन्हें दरकिनार कर उन लोगों को आजादी के आंदोलन का नायक बनाने की कोशिश की जा रही है जिनका आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था। इसलिए नागरिकों को बेहद सजग रहते हुए तर्कों और तथ्यों के आधार पर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करना चाहिए.

वे यहां शहीद भगत सिंह विचार मंच द्वारा माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, भोला हाईस्कूल, भिड़े गर्ल्स हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज, सुड़े आयोजित विदर्भ स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के पुररस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास की सर्वाधिक दर्दनाक घटना बताते हुए कहा कि इस घटना ने देश के आजादी के आंदोलन को नया मोड़ दिया. जलियांवाला बाग में जनरल डायर के आदेश पर ब्रिटिश सिपाहियों ने बिना चेतावनी के 1600 राउंड गोलियां चलाई थी. जिसमें सैकड़ों लोग शहीद हो गए और हजारों देशभक्त घायल हो गए थे.

No comments: