Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.2.21

जागरण के संपादक अब खबर नहीं करा रहे विज्ञापन

vinod singh-
   

जागरण के संपादक अब खबर नहीं, करा रहे विज्ञापन... देश का नंबर वन अखबार अब धीरे-धीरे गर्त की ओर जा रहा है। संपादकीय की जिम्मेदारी जहां खबरों की होती थी। अब संपादकीय टीम विज्ञापन में जुट गई है।


हम बात प्रयागराज यूनिट की कर रहे हैं। यहां के संपादक राकेश पांडेय इन दिनों प्रयागराज समेत कौशांबी व प्रतापगढ़ के चक्कर लगा रहे हैं। उनका यह चक्कर खबरों के लिए नहीं है। वह अपने रिपोटरों से इन दिनों विज्ञापन करा रहे हैं।

खबर जाए भट्ठे में.... पहले विज्ञापन लाओ की तर्ज पर रोज शाम को अपडेट भी ले रहे हैं।

विज्ञापन वसूलने की जिम्मेदारी केवल जिले के पत्रकारों की नहीं है। इसके लिए गांव देहात के रिपोर्टर भी लगाए गए हैं।
    
vinod singh
vinodrandhava@gmail.com

No comments: