Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.5.21

भाजपा नेता ने लगाई ट्वीटर पर गुहार, कुमार विश्वास ने पहुँचाई मदद

कोरोना संकट के दौरान जहॉं देश एक तरफ़ भयंकर असुरक्षा बोध से गुजर रहा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने पूरी ज़िम्मेदारी के साथ सकारात्मकता सृजित करने का ज़िम्मा सँभाल रखा है। अपनी कविताओं तथा  बेबाक़ टिप्पणियों के लिए सदा चर्चा में बने रहने वाले लोकप्रिय कवि डॉ. कुमार विश्वास इन दिनों लोगों की मदद करने के लिए सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ट्विटर पर लोग उनसे बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जैसी आवश्यकताओं के लिए सहायता माँग रहे हैं तथा कुमार की टीम बेहद त्वरित गति से लोगों की समस्याओं का समाधान भी कर रही है।  कुमार से मदद मॉंगने वालों में सामान्य लोगों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी एवं अलग-अलग राजनीतिक दलों के बड़े नेतागण भी शामिल हैं। 


 शुक्रवार को दोपहर लगभग 3 बजे के क़रीब भाजपा के प्रसिद्ध नेता और इंदौर के निवर्तनमान विधायक रमेश मेन्दोला ने अपने  ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए प्लाज़्मा के लिए मदद माँगी थी! महज़ एक घंटे के भीतर ही उस ट्विट को कोट करते हुए कुमार विश्वास ने कहा “रमेश भिया, डोनर और परिवार का बात करा दी है। थोड़ी देर में प्लाज़्मा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी! महाकाल रक्षा करें।” इस ट्विट के अंत में कुमार ने अपने द्वारा दिए गए नारे “लड़ेंगे_जीतेंगे” का हैशटैग भी लगाया था।

कुमार द्वारा मिली इस मदद पर रमेश मेन्दोला ने आभार जताते हुए उन्हें बड़ी विनम्रता के साथ जवाब दिया, “हम जरूर जीतेंगे कविराज, कोई भी चाइनीज वायरस हमारे विश्वास, संकल्प और साहस से बड़ा नहीं है। हम मिलकर लड़ेंगे और जरूर जीतेंगे।”

ग़ौरतलब हो कि कुमार विश्वास अपनी पूरी  टीम के साथ लगभग एक महीने से लोगों की मदद करने में दिनरात जुटे हुए हैं। बीते दिनों फ़ेसबुक लाइव में उन्होंने लोगों से प्लाज़्मा डोनेशन के लिए एक बड़ी भावुक अपील की थी जिसके बाद देशभर में उनके प्रशंसकों का एक बड़ा समूह प्लाज़्मा डोनेशन के लिए आगे आ रहा है। ट्विटर पर लोगों की मदद पहुँचाने के साथ-साथ कुमार की टीम गाँवों में भी उपचार के लिए आवश्यक दवाइयाँ और संसाधन पहुँचाने में जुटी हुई है। गॉंवों में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उनकी टीम ने कोविड केयर सेंटर की शुरूआत की है जहॉं ग्रामीणों को कोरोना केयर किट, आवश्यक दवाइयाँ और ऑक्सीजन कंसनट्रेटर जैसी आधुनिक सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। सोशल मीडिया पर कुमार के प्रशंसक उनकी इस सक्रियता की खूब तारीफ़ कर रहे हैं।

No comments: