Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

22.8.21

दबंग पत्रकारों से पीड़ित पत्रकार आत्महत्या को मजबूर

 
दबंग पत्रकारों से पीड़ित पत्रकार आत्महत्या को मजबूर, असद खान उर्फ गोलू पठान जो कि भारत समाचार का हमीरपुर से रिपोर्टर बताता है और अरुण श्रीवास्तव ए एन आई के रिपोर्टर बताते हैं, 

कुछ दिनों से यह दोनों दबंग पत्रकार मुझे बहुत मानसिक तनाव व मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं, पहले भी यह मुझे कई साजिशों में फंसाने का प्रयास कर चुके हैं, वो मेरे ऊपर फर्जी f.i.r. लगवाने पर इनका हाथ रहा है, जिससे उनके ऐसे कामों से मुझे मानसिक ठेस पहुंची है और मुझे किसी साजिश के तहत फसाया जाए या हत्या की जाए,एक्सीडेंट व आत्महत्या जैसी अप्रिय घटना के पूर्ण रूप से जिम्मेदार है....

Abhishek Kashyap
abhisheknews1india@gmail.com


No comments: