Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

30.1.24

कॉल गर्ल की आड़ में इंजीनियर को ब्लैकमेल करने के आरोपी पत्रकार व कांस्टेबल समेत 4 अरेस्ट

हाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने हनीट्रैप मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को अरेस्ट किया है. एक अन्य महिला फरार बताई जा रही है. पुलिस ने इन्हें नागपुर से गिरफ्तार किया है. 

पकड़े गये आरोपियों में एक पत्रकार और एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है. 

सूचना है कि गढ़चिरौली निवासी असिस्टेंट इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पत्रकार की पहचान रवि कांबले के रूप में हुई है जबकि पुलिसकर्मी का नाम सुशील गवई बताया जा रहा है. 

आरोपियों ने एक कॉल गर्ल के जरिए इंजीनियर को ट्रैप कर उससे 10 लाख रूपयों की डिमांड की थी और रूपये ना देने पर रेप के आरोप में जेल भेजने की धमकी  दे रहे थे. 

बताया जा रहा है कि इंजीनियर चार दिसंबर को हिंगणघाट की एक कॉल गर्ल से मिलने नागपुर आया था. यहां आरोपी उसे लेकर एक होटल में गए. होटल में प्लान के मुताबिक महिला के साथ उसका वीडियो बना लिया, जिसके बाद उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा. 

मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

No comments: