10.8.16
MP सरकार ने देश भर के फोटोग्राफरो को ठगा!
सिंहस्थ-2016' फोटो प्रतियोगिता मध्यप्रदेश जनसम्पर्क विभाग और 'माध्यम' द्वारा पहले से फिक्स थी. मध्यप्रदेश सरकार के फोटो पुरस्कार पर छाया फिक्सिंग का साया... मचा बवाल... सूत्रों के अनुसार किसको मिलेगा सम्मान, यह तय था प्रोग्राम. जनसम्पर्क अफसर और चयनकर्ता पैनल आरोपों के घेरे में. चर्चा गर्म यह तो सरकार की मर्जी का मामला है?
मामला जब सामने आया तो एक जैसे तीन फोटो को 2nd नंबर का 51, 51 और 15 हजार रुपये का इनाम दिया गया। यह सब करना था तो फिर देशभर के मेहनती फोटोग्राफरों को मूर्ख क्यों बनाया गया और उन्हें क्यों ठगा। इनने तो इस प्रतियोगिता के माध्यम से हजारो फोटो इकट्ठे कर लिए पूरे सिंहस्थ के। जनसम्पर्क और माध्यम इन फोटो को कई सालों तक सरकारी विज्ञापनों में और प्रदर्शनी में इस्तमाल करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment