23.11.16
सासाराम में पत्रकार ही हत्या के विरोध में कैंडल मार्च
बरबीघा में कैंडल मार्च निकाल आक्रोश व्यक्त करते पत्रकार व अन्य।
बरबीघा। बरबीघा में पत्रकारों एवं युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर सासाराम में पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की हुए हत्या पे आक्रोश जताया। पत्रकारों ने सरकार से सुरक्षा और पचास लाख कीमुआवजा की मांग की। कैंडल मार्च ऐतिहासिक झंडा चौक से निकल कर लाला बाबु चौक (थाना चौक) पे समाप्त हुआ।
मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दामोदर वर्मा ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र का चौथा खंभा असुरक्षित है। एक साल के अंदर आधा दर्जन से अधिक मीडिया वालों की हत्या यह बताता है बिहार पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक जगह है। सरकार पत्रकारों के हत्यारों को पकड़ कर स्पीड ट्रायल करें और सजा दिलाये। साथ ही साथ परिजनों को मुआवजा, नौकरी इत्यादि सहायता दे पर सरकार ऐसा नहीं कर रही है जिससे पत्रकारों के प्रति सरकार का नजरिया पता चलता।
कैंडल मार्च में पत्रकार गणनायक मिश्र, दीपक कुमार, राजकुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, अरुण साथी, मनोज कुमार, युवा साथी दीपक लोहानी, नियाज आलम, अमित लोहानी, विनोद माथुर, प्रीतम सेठ, नीरज सोनी, कन्हैया जी सहित अन्य लोग शामिल हुए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment