Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

28.9.21

बेतिया में पत्रकारों द्वारा अवैध उगाही का वीडियो देखें

 दीपक कुमार-

न्यूज़ 9 टाइम्स (News9times) के ब्यूरो चीफ आशुतोष बरनवाल और पत्रकार अनिसुल वारा बेनकाब... बिहार के पश्चिमी चम्पारण के दो पत्रकार पत्रकारिता की छवि को धूमिल कर रखे हैं | इनका कुछ दिन पहले दलाली का एक आडियो वायरल हुआ था जिसमें थानाध्यक्ष की मदद से किसी अपराधी को 1.5 लाख रुपये लेकर छुड़ाया गया और आज अपडेट न्यूज़ बिहार ने एक स्टिंग किया जिसमें चावल कारोबारी और डीलरों से चावल तस्करी के मामलों को दबाने के बदले में पैसे लेते हुए आशुतोष बरनवाल और अनिसुल वारा कैमरे में कैद हुए।


मामला बेतिया मीना बाजार और जंगी मस्जिद रोड का है। अपडेट न्यूज़ बिहार के स्टिंग ऑपेरशन के वीडियो में जंगी मस्जिद रोड स्थित एक दुकान में न्यूज़9टाइम्स ( News9times) के ब्यूरो चीफ आशुतोष बरनवाल और तथाकथित पत्रकार अनिसुल वारा कुछ चावल कारोबारी और राशन डीलरों से चावल की तस्करी का मामला दबाने के बदले में पैसे की मांग कर रहे है। 2 से 3 सरकारी राशन वितरण करने वाले डीलर मीना बाजार में चावल को जमा करते थे और उसे खुदरा व जमा कारोबारी और उपभोक्ताओं को बेच दिया करते थे। यह चावल सरकारी राशन वाला था या कोई और, इस सत्यता की गारंटी अपडेट न्यूज़ के पास नही है।

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पत्रकार आशुतोष बरनवाल के साथ अनिसुल वारा भी है, जो काफी धमकी भरे लहजे में और अमर्यादित तरीके से पैसे का मोल जोल कर रहे हैं। अनिसुल वारा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "आप पैसा दे दीजिए हम सारा वीडियो डिलीट कर देंगे"। जब डीलरों ने उन्हें 30 हज़ार रुपये देने की बात कही तो अनिसुल वारा ने उसे डबल यानी 60 हज़ार करने की भी बात की।

इसी वीडियो के आखिरी कड़ी में आप यह भी देख सकते हैं कि शर्ट के पॉकेट में रखे फोन पर रिकॉर्डिंग का शक होते ही कैसे फोन छीनने की असफल कोशिश के बाद दुकान से भागते हुए नजर आ रहें है पत्रकार। हालांकि 60 हज़ार के दलाली के लालच ने उन्हें भागने नहीं दिया। फिर दुकान के सोफे पर ही फिर बैठ गए है।

एक अन्य वीडियो में अनिसुल वारा कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक यह वीडियो मनुवापुल ओपी के थाना अध्यक्ष के चेम्बर का है, जिसमे मो० अलाउदीन भी दिख रहे हैं। नाम न बताने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि अनिसुल वारा और आशुतोष बरनवाल अधिकांश मनुवापुल थाने में ही दिखाई देते रहते हैं और घण्टों-घण्टों बैठा करते हैं।

मैं जिलाधिकारी कुंदन कुमार , जिला पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा और सदर SDPO मुकुल परिमल पाण्डेय से निवेदन करता हूँ कि मनुवापुल थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि कैसे थाना प्रभारी के सांठगांठ से इनका कारोबार फल फूल रहा है।

मैं जिलाधिकारी कुंदन कुमार ,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करता हूँ कि उपरोक्त के आलोक में निष्पक्ष जांच कर इन दोनों पर उचित कार्यवाही करें | साथ ही जिला पत्रकार संघ और समाज के सभी लोग इन लोगों का सामाजिक बहिष्कार करें।




santosh2222happy@gmail.com

No comments: