Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.9.21

दूसरे अखबारों में छपी खबरों की नकल कर रहा अमर उजाला

Anil Sharma
anilamarujalakathua@gmail.com

- कठुआ से छपी एक खबर को उजाला ने दूसरे दिन छापा, सरकारी कर्मी बना है उजाला का रिपोर्टर

जम्मू : खुद को जम्मू कश्मीर का नंबर वन समाचार पत्र का दावा करने वाला अमर उजाला इन दिनों दूसरी अखबारों की नकल कर रहा है। वैसे तो इस अखबार की स्थिति जम्मू कश्मीर के कई जिलों में खराब हो रही है। यही नहीं कठुआ जिला तो ऐसा है, जहां अखबार ने पहले से ही एक सरकारी कर्मचारी को नौकरी पर रखा है और यही रिपोर्टर के तौर पर अमर उजाला का काम चला रहा है।


परंतु अब इसी जिला में अमर उजाला दूसरों अखबारों की नकल भी कर रहा है। दरअसल पंजाब केसरी, स्टैट समाचार और एक अंग्रेजी अखबार अर्ली टाइमस ने 13 सितंबर को खबर प्रकाशित की कि नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए युवक ने पुलिस कर्मी का नाम लिया है, इस संबंधी खबर प्रकाशित होने के बाद अमर उजाला की स्थानीय कठुआ की टीम की भी काफी किरकिरी हुई। आनन फानन में अमर उजाला ने हूबहू यही खबर को अगले दिन 14 सितंबर के अंक में छाप दिया। छापा भी कहीं भीतर के पेज पर नहीं बल्कि पहले पन्ने पर ही खबर को चेप दिया।  

अब ऐसे में साफ है कि प्रोफेशनल लोगों के बजाय अमर उजाला सरकारी कर्मियों को रिपोर्टर के तौर पर रखकर काम चलाएगा तो ऐसी किरकिरी होना मुनासिफ है। फिलहाल अखबार की दुनिया से जुड़े लोग इसे अमर उजाला की गलती मान रहे हैं और अमर उजाला की कठुआ टीम की कार्यप्रणाली को भी कोस रहे हैं।







No comments: