Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

19.9.21

एनसीआर प्रेस क्लब की नवनियुक्त कार्यकारणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

बहरोड  : दिल्ली जयपुर हाइवे के होटल हाइवे एक्सप्रेस में गुरुवार को नवनियुक्त एनसीआर क्लब कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार होशियार यादव व मुख्य अतिथि नीमराणा एसोसिएशन अध्यक्ष के.के शर्मा की मौजूदगी में आयोजन हुआ।


इसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व सामाजिक लोगो द्वारा एनसीआर प्रेस क्लब के समस्त नवनियुक्त कार्यकारणी सदस्य को शपथ दिलाई गई।

साथ ही बताया की आप निरन्तर सच्चाई के साथ अपनी कलम से न्याय के मार्ग के साथ जनता में वास्तविक दर्पण दर्शाते रहो। इस दौरान कार्यक्रम के प्रेस क्लब अध्यक्ष हंसराज उर्फ बाबा की ओर से आश्वासन दिया गया कि हम सच्चाई, ईमानदारी, निष्पक्ष भावना से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करेंगे।

इस दौरान सचिव के.जी कौशिक, आशीष मलिक, युवा उधोगपति निहाल यादव, शिक्षाविद रमेश यादव,समाज सेवी इंद्रधवन यादव मांढण,अशोक पनवाल सरपंच डाबडवास,राजेश यादव,मुकेश शर्मा,संजय हिंदुस्तानी,दिनेश यादव,सुनील मेघवाल,हरिओम सिंह,मनीष सोनी,एसएस धामा,हेमसिंह चौहान,लोकेश भारद्वाज,अमित कुमार,उम्मेद, कृष्ण यादव,दिनेश कल्याणपुरा,इनरव्हील क्लब सदस्य अनुपमा शर्मा,डॉ.अर्चना,संगीता शर्मा,ममता फाउंडेशन सदस्य सुशील,बबिता,मानव सेवा संस्थान पदाधिकारी बस्तीराम, जागृति मंच से जगमाल सिंह यादव,पार्षद ओम यादव,लॉयन महेंद्र शर्मा,जितेंद्र जैमन,विपिन शर्मा,दीनदयाल गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


No comments: