आप सभी से क्षमा चाहूँगा की की काफी दिनों बाद भड़ास परिवार से दूर रहा लेकिन ख़ुशी के साथ आप सभी को बताना चाहूँगा की फैजाबाद शहर में ११ नवम्बर से १५ नवम्बर तक बारह प्रान्तों को एक जुट कर के एक ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट अवध चैम्पियनशिप का आयोजन किया था , इसके पीछे हम सभी की मंशा थी की इतने प्रान्तों के युवा जहाँ साथ होंगे वहां से हम एक नई मुहीम चलाएंगे, इस नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार, झारखण्ड, महाष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तरांचल, आंध्र प्रदेश, सहित अन्य प्रान्तों की १६ सदसिय टीमो ने प्रतिभाग किया और एक साथ खूब मज़े किए यहाँ हम अयोध्या फैजाबाद के बारे में बहोत कुछ बताने समझाने में इन लोगों को कामयाब रहे अभी इतना ही .......बाकि फोटो सहित आपके सामने उपस्थिति दर्ज करूँगा.....
आपका हमवतन भाई गुफरान....(अवध पीपुल्स फॉरम फैजाबाद,अयोध्या.)
16.11.09
ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट अवध चैम्पियनशिप का आयोजन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
hamaari bhi badhaai !
badhai ji badhai.
Post a Comment