Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

13.8.10

ऐतिहासिक महत्व का स्कॉच

करीब 100 साल तक अंटार्कटिक में बर्फ के नीचे दबे रहे स्कॉच को आखिरकार शुक्रवार को खोला गया। ह्विïस्की के शौकीन लोग इसका लुत्फ नहीं उठा सकेंगे क्योंकि इस स्कॉच का ऐतिहासिक महत्व है। यह क्रेट 2006 में अन्वेषक सर अर्नेस्ट शैकल्टन के अंटार्कटिक स्थित ठिकाने से मिला था। न्यूजीलैंड के साउथ आईलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित कैंटरबरी संग्रहालय में इस क्रेट की बर्फ धीरे-धीरे पिघली है। इस साल जब इसे अंटार्कटिक से लाया गया तो यह पूरी तरह जमा हुआ था। इसमें मौजूद स्कॉच की डेटिंग 1896 और 1897 है। माना जा रहा है कि यह अभी भी अच्छी हालत में है।

No comments: