Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

22.8.13

आबरू


आबरू



एक के साथ एक मुफ्त है,
स्त्री का जन्म सुस्त है ,

नारी की गाथा गाता ,
नारी के सम्मान में , ये शब्द

मुछों का सवाल ,ये शब्द
जात – पात की मशॅाल , ये शब्द
नारी का साथ  है , ये शब्द
उसका हाल है , ये शब्द


नारी को सम्मान से ,
सामान करता , ये शब्द
ना सात फेरे अग्नि के , ना डौली कि स्वारी ,
फिर भी उसका जीवनसाथी , ये शब्द ,


समाज ने ये खेल खेला
इस शब्द का जाल फेंका ,
आबरू शब्द ये मिला ,
आबरू आबरू का गान

स्त्री का जन्म सुस्त है ,

एक के साथ एक मुफ्त है

स्त्री का जन्म सुस्त है ,

No comments: