Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.8.13

हम रूपये को मजबूत सहारा दे सकते हैं

हम रूपये को मजबूत सहारा दे सकते हैं  

1. पेट्रोल ,डीजल का उपयोग सोच समझ कर करे क्योंकि इसका अनावश्यक खर्च
   हमें कंगाल बना रहा है।
2. भ्रष्ट नेताओं को हार का जबर्दस्त मजा चखाएं।चोर नेता जो जनता के कर के पैसे
   की लूट चलाते हैं ,उनके खिलाफ कठोर कानून लाओ।
3 . विदेशो में पड़ा काला धन वापिस लाने का जो दल लिखित में वादा करता है
     उसकी सरकार बनवाओ।
4 . विदेशी चीजों की खरीदी बंद करो स्वदेशी का सम्मान व उपयोग करो।
5. सरकार द्वारा बड़े उद्योगपतियों को दी जा रही सब्सिडी और अन्य रियायते
    बंद हो।
6. सरकार द्वारा समाज कल्याण या रोजगार के नाम पर चल रही अनुत्पादक
    लोक लुभावन योजनायें तत्काल बंद हो।
7. काम के घंटों में बढ़ोतरी हो और सरकारी छुट्टियों में कमी हो।
8. रक्षा उपकरणों में स्वदेशी उत्पाद को तीव्र गति से बढ़ाया जाए।
9.  उधार लेकर घी पीने की संस्कृति बंद करो और बचत करो।
10. लघु उद्योगों का संरक्षण हो और ग्रामीण क्षेत्रों में लघु इकाइयों को प्रोत्साहन
      दो।
11. उत्पाद की मजबूत गुणवत्ता हो।
12. परिश्रमी और पुरुषार्थी बनो ,शारीरिक मेहनत को हेय मत समझो।
13.हर प्रकार का सट्टा,जुआ बंद हो।
14. सरकारी खर्चो,भत्तों में भारी कमी हो। सरकारों द्वारा अपने काम के बखान
    के लिए किया जाना वाला खर्च और विज्ञापन बंद हो।
15. खेती को उद्योग का दर्जा दो।        

No comments: