Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.7.15

नभाटा मुम्बई छाप रहा है भ्रामक ख़बरें जिनका सत्यता से दूर दूर तक कोई सरोकार नही है


नवभारत टाइम्स मुम्बई ने आज एक भ्रामक और झूठी खबर प्रकाशित किया है  इस गैर सरोकारी खबर ने नभाटा की साख पर बट्टा लगा दिया है।मुम्बई में  नभाटा सबसे आगे और सबसे बेहतर हिंदी दैनिक होने का दावा करता है ।जब की हक़ीक़त तो यह है की टेबलाइट अख़बारों  के बराबर भी खबर पाठकों को नही दे पाता  है
गिने चुने कुछ दिनों पूर्व आये अखबार खबरों और ले आउट के मामले में ज़बरदस्त टक्कर दे रहे है ।स्थानीय ख़बरों का आभाव इस अखबार में हमेशा रही है मगर इन सब के बाद भी पाठक 1 मिनिट सरसरी नज़र नवभारत टाइम्स की तरफ ज़रूर देखता है ।नभाटा मुम्बई संस्करण में कुछ दिनों से डबल खबर,गलतियां ऐसी बात आम हो गयी है । 

06/07/2015 के अंक में पृष्ट 4 पर भिवंडी की एक खबर नभाटा ने छापा है जिसका शीर्षक "बारिश में बाढ़ से निपटने के लिए भिवंडी मनपा सतर्क " नभाटा ने छापा है जिसमे लिखा गया है की भिवंडी 24 घण्टे से लगातार बारिश हो रही है जब की हकीकत यह है की पिछले 1 साप्ताह से बारिश की फुहार तक नही पड़ी है हालात सूखे जैसे हो गए है  और साथ ही इस खबर में  भिवंडी मनपा आयुक्त का वर्जन भी है ।और लिखा गया है नदी के आस पास बसने वाली जनता सुरक्षित स्थान पर चली जाए पानी भरने की आशंका है आखिर यह खबर कहाँ से आई ।अब समझ में नही आ रहा है की आखिर नभाटा मुम्बई का डेस्क इंचार्ज कैसा है जिसको यह भी पता नही है की बारिश हो रही है या नही अब इस तरह की ख़बरों को देखने के बाद नव भारत टाइम्स की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लगना सव्भाविक है ।अगर समय रहते प्रबन्धन नही सचेत हुआ तो नभाटा को किसी दिन बड़ी मोसिबत का सामना करना पड़ सकता है ।मुम्बई के हिंदी भाषियों को नभाटा की जगह  अगर कोई बेहतरअख़बार मुम्बई में विकल्प के तौर पर आता है तो नभाटा को बड़ा नुक्सान उठाएगा लगातार गलतियों के साथ ही मुम्बई के उपनगरीय इलाको की खबरों का आभाव इस अखबार की सबसे बड़ी माना जा सकता है ।

Danish Azmi 
danishazmireporter@gmail.com

No comments: