Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.5.16

पत्रकारों पर जानलेवा हमले के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पैदल मार्च


अलीगढ में 5-5-16 को शाहकमाल रोड पर अवैध ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ अभियान में फोटो लेने गये फोटो पत्रकार महीपाल सिंह और नितिन गुप्ता के साथ दीनानाथ यादव के द्वारा जानलेवा हमला और लूट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मौके से दो कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद अभी तक पुलिस मुख्य आरोपीयो को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस प्रशासन के इसी रवैये के खिलाफ आज अलीगढ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (AEMA)  ने आज सेन्टर पॉइंट स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा से घंटाघर पार्क तक पैदल मार्च कर विरोध जताते हुए आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
इस मौके पर अलीगढ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन AEMA के साथ-साथ उड़ान सोसाइटी व अन्य संगठनों ने भी बढ़-चढ़ कर विरोध मार्च में प्रशासन  रवैये के प्रति आवाज बुलंद की। इस मौके पर अलीगढ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन AEMA के अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाय अन्यथा की स्थिति में पत्रकार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे संस्था के महासचिव देवेन्द्र वार्ष्णेय ने कहा कि अवैध ट्रांसपोर्ट चलाने वाला दीनानाथ यादव लाखों रुपये की सरकार की टैक्स चोरी कर रहा है फिर भी पुलिस प्रशासन कारवाही में क्यों हिचकिचा रहा है। ये पत्रकारों पर हमला नहीं लोकतंत्र पर हमला है जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अगर प्रशासन ने जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो पत्रकार किसी बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उड़ान संस्था के ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कहा कि इस घटना से समाज और सामजिक संघठनों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है। इस मौके पर महिपाल सिंह,प्रवीन कुमार, विकास भारद्वाज,जितेन्द्र वार्ष्णेय,वेदपाल आर्य,अदनान खांन,अंशुल राघव,विनीत शर्मा,सुंदर सिंह,प्रकाश सिंह,अभिषेक शर्मा,कौशल ओझा.वसीम खांन,कपिल शर्मा आदि लोग मौजूद थे।

No comments: