18.7.16
राणा अयूब को एकता कपूर के टीवी सीरियल की लेखिका स्क्रिप्ट राइटर होना चाहिए
एकता कपूर के टीवी सीरियल की तरह यह एक विचित्र बच्चा है ,जिसके इत्त्ने डबल रोल है की ये बच्चा पैलेट गन से तीन बार अँधा हो चुका है ,सबसे पहले 2014 फिलिस्तीन में इजराइल आर्मी हमले में, इसका एक और रोल था कश्मीर में जब ये 2015 में एक बार फिर अँधा हुआ पुलिस से। और आज ये बच्चा फिर से कश्मीर में आर्मी की पैलेट गन से अँधा हो गया। इस सीरियल की लेखिका है बेस्ट बुक सेलर महिला पत्रकार --राणा अयूब !!!
जो लोग 2002 दंगो की पृष्ठभूमि पर छपी एक किताब #gujratfiles लेखिका पत्रकार राणा अयूब की तारीफ कर रहे थे , वो कितनी उच्च स्तर की खोजी पत्रकार है उनके आज सत्रह जुलाई के एक ट्वीट से पता चलता है ,जिसमे वो एक पीड़ित बच्चे को आर्मी से अँधा हुआ बताती है हालिया , यही बच्चा एक बार पहले भी इंडियन एक्सप्रेस द्वारा मई 2015 में कश्मीर में पुलिस की पैलेट गन से अँधा हुआ था।
रुकिए कहानी अभी शुरू हुई है ख़त्म तो अब होगी ----थोड़ा कष्ट करे इस फोटो को गूगल इमेज सर्च करेंगे तो यह बच्चा आपको फिलिस्तीन का मिलेगा जहां ये एक बार और इजराइल की पैलेट गन से अँधा हो चुका है. अब उनकी किताब कितनी भरोसे लायक है खुद तय कीजिये। ...
नवनीत चतुर्वेदी
वरिष्ठ पत्रकार
navneetc2010@gmail.com
https://www.facebook.com/navneetchaturvedi1983
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment