Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.9.17

जज-मुजरिम 22 को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने

संजय दत्त को सजा सुनाने वाले जस्टिस पीडी कोडे की फिल्म 'जेडी' होगी 'भूमि' के साथ रिलीज


मुंबई। अभिनेता संजय दत्त और उन्हें छह साल जेल की सजा सुनाने वाले न्यायाधीश रिटायर्ड जज पीडी कोडे की फिल्में एक ही दिन 22 सितंबर को रिलीज हो रही हैं। फरवरी 2016 में जेल से रिहाई के बाद संजय फिल्म भूमि से कमबैक कर रहे हैं, वहीं इसी दिन जस्टिस कोडे भी निर्माता-निर्देशक शैलेंद्र पांडे की फिल्म जेडी में एक न्यायाधीश के ही किरदार में नजर आएंगे। जस्टिस कोडे ने 2006-07 में 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के मामले में टाडा अदालत के तहत ऐतिहासिक फैसले सुनाए थे। इस मामले में 100 से ज्यादा दोषी पाए गए थे और एक दर्जन अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। विस्फोटों के बाद हुए मुंबई दंगों में गैर कानूनी ढंग से एके-56 राइफल रखने का केस संजय दत्त पर चला था। उनके दोषी साबित होने पर जस्टिस कोडे ने दत्त को छह साल कैद की सजा सुनाई थी। जस्टिस कोडे ने फैसला सुनाते हुए संजय दत्त से कहा था, ‘तुम 100 साल की उम्र तक ऐक्टिंग करो। मैंने तुम्हारी जिंदगी के सिर्फ छह साल लिए हैं।’ यह संयोग है कि जिस दिन संजय दत्त नई फिल्मी पारी शुरू कर रहे हैं, उसी दिन जस्टिस कोडे भी पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे।

फोटो जर्नलिस्ट शैलेंद्र पांडे की फिल्म जेडी के लिए जस्टिस कोडे ने मई 2015 में गोरेगांव फिल्म सिटी, मुंबई में शूटिंग की थी। जेडी जय द्विवेदी (ललित बिष्ट) नाम के पत्रकार की कहानी है। शैलेंद्र पांडे के अनुसार, ‘जेडी का मुंबई में कुछ वर्षों पहले अंडरवर्ल्ड की गोलियों का शिकार हुए पत्रकार जेडे से कोई संबंध नहीं है।’ फिल्म ऐसे पत्रकार की कहानी सामने लाती है जो अपने करिअर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है मगर जब कुछ राजनेताओं का पर्दाफाश करना चाहता है तो मुश्किल में फंस जाता है। जस्टिस कोडे फिल्म में जेडी के केस की सुनवाई करते और फैसला सुनाते नजर आएंगे। अमन वर्मा जेडी के वकील के सशक्त किरदार में हैं। रीयल लाइफ राजनेता अमर सिंह और सीनियर ऐक्टर गोविंद नामदेव प्रतिद्वंद्वी नेताओं की भूमिका निभा रहे हैं।

Judge and accused to face each other on Sep 22


Justice (Retired) PD Kode and film actor Sanjay Dutt are soon to face each other- but in entirely different circumstances. Justice Kode had announced the six-year jail verdict against film actor Sanjay Dutt in 2006-07 in the 1993 Mumbai blasts case that was heard in the TADA Court. Now, films featuring Justice Kode and Sanjay DUtt are releasing on the same date – September 22.
In an interesting co-incidence, the much-awaited film ‘JD’ based on real-life incidents of the media world, is releasing on the same day as the Sanjay Dutt-starrer ‘Bhoomi.’
It is noteworthy that Sanjay Dutt has been making a comeback since 2016 after his release from jail, and Justice Kode, who has since retired, is featuring in the Shailendra Pandey film ‘JD’.
Sanjay DUtt had been found guilty of possessing unauthorized weapons and sentenced to six years in jail. While announcing the sentence, Justice Kode had told him: “You may continue to act in films for 100 years, I have taken only six years of your life.” And this is an interesting coincidence that Justice Kode and Sanjay Dutt’s films are releasing on the same date.
Producer-director Shailendra Pandey had completed a shooting schedule with Justice Kode in May 2015 in Film City Goregaon, Mumbai. The film ‘JD’ is the story of a young journalist Jay Dwivedi (played by actor Lalit Bisht). Shailednra Pandey clarifies that the film is not in any way connected with the story of the life of the late journalist J Dey who was gunned down by the underworld in Mumbai some years ago.
‘JD’ is the story of a journalist who climbs the heights of success, but is trapped by circumstances when he is about to expose some politicians. In the film Justice Kode plays a judge who will announce the verdict in a case involving JD. The film also stars politician Amar Singh and some senior journalists, besides actor Govind Namdeo in significant roles.

No comments: