Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

30.9.17

हिन्दी के प्रति सभी भारतीय अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें : मनोज अलीगढ़ी

अलीगढ़। आकाशवाणी अलीगढ़ के तत्वाधान में स्थानीय केंद्र द्वारा 15 से 29 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा के रूप में मनाया गया। इस दौरान हुई कई प्रतियोगिताओं में स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 29 सितंबर को समापन समारोह का आयोजन हुआ। जिसका संचालन पीएल पिप्पल द्वारा किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी एवं विशिष्ट अतिथि कवि दौलतराम शर्मा मौजूद रहे।




इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने कहा कि भारत को छोड़कर हर देश की अपनी भाषा है लेकिन भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कोई भाषा न होना दुर्भाग्य की बात है। मीडिया आज हिन्दी के प्रचार-प्रसार का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि हिन्दी के प्रति सभी भारतीय अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें।

कवि दौलतराम शर्मा ने कहा कि सरकारी कामकाज में हिन्दी का उपयोग करते हुए इसे केवल अनुवाद की भाषा बनाएं। हमारे देश में 93 भाषायें बोली जाती हैं और संविधान में स्वीकृत भाषा केवल 22 ही हैं। इस दौरान उन्होंने कविताऐं गाकर भी हिन्दी का गुणगान किया। इस मौके पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र भी दिये गये। राजेश्वर मुुल ने आकाशवाणी केंद्र पर आयोजित समस्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

केंद्र के निदेशक इंजी. मयंक कुमार ने सभी स्टाफ सदस्यों से अधिक से अधिक हिन्दी में कार्य करने का आग्रह करते हुए कहा कि हम लोग अपनी मानसिकता में सुधार लायें। हम घर में तो इंग्लिश में बात करते हैं जबकि कर्मचारियों से हिन्दी में। इसके लिए हमें मानसिकता सुधारने की आवश्यकता है। निदेशक वाईके वर्मा, सहायक अभियंता, बीके मिश्रा डीडीओ एवं नीरज कुमार गुप्ता सहायक अभियन्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर बीके मिश्रा, कार्यवाहक हिन्दी अधिकारी, वीपी सिंह, अजीत कुमार, साजिद अकलाख, भगवान सिंह, राका रानी, भगवती प्रसाद, राजकुमार, विपिन शर्मा, मौ. शहनवाज आलम, रितिक वर्मा, विकास यादव, विनीत ठाकुर, संदीप दुबे आदि मौजूद रहे।


फोटो परिचय- जमालपुर स्थित आकाशवाणी परिसर में मुख्य अतिथि मनोज अलीगढ़ी व दौलतराम शर्मा का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते आकाशवाणी केंद्र के निदेशक मयंक कुमार।

फोटो परिचय- जमालपुर स्थित आकाशवाणी परिसर में मुख्य अतिथि मनोज अलीगढ़ी व दौलतराम शर्मा का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते आकाशवाणी केंद्र के निदेशक मयंक कुमार, हिंदी कार्यक्रम प्रभारी पीएल पिप्पल, वाईके वर्मा, वीके मिश्रा, नीरज कुमार सहायक अभियंता आदि।

फोटो परिचय- विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और चैक देकर आकाशवाणी परिसर में मुख्य अतिथि मनोज अलीगढ़ी व दौलतराम शर्मा का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते आकाशवाणी केंद्र के निदेशक मयंक कुमार।

No comments: