Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.10.21

सौरभ द्विवेदी ने पत्रकारिता के एक और शिखर को छुआ

Krishan pal Singh-

लल्लन टॉप के साथ साथ इंडिया टुडे की भी जिम्मेदारी

उरई | इण्डिया टुडे ग्रुप ने सौरभ द्विवेदी को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है | उन्हें लल्लन टॉप के साथ साथ इण्डिया टुडे हिंदी का भी सम्पादक नियुक्त कर दिया गया है | उनकी इस उपलब्धि से पूरा शहर इतरा उठा है | बेहद कम उम्र में हिंदी पत्रकारिता में राष्ट्रीय स्तर पर शिखर छूने वाले सौरभ यहीं के निवासी हैं जिससे यहाँ के लोगों को उन पर नाज होना लाजिमी है |


संयोग है कि गुरुवार को सौरभ लल्लन टॉप की यूपी चुनाव यात्रा ले कर अपने गृह नगर में थे तभी उन्हें इंडिया टुडे के सम्पादन की भी जिम्मेदारी सौंपे जाने की सूचना मिली | इस कारण शाम को जब वे टाउन हाल में अपने शो की रिकार्डिंग कर रहे थे तो पूरा माहौल जश्न में बदल गया था | इस दौरान मौजूद भीड़ सौरभ को चिल्ला चिल्ला कर बधाई दे रही थी | लोगों का जोश और उल्लास अद्भुत था | जिले की नयी पीढ़ी के लिए वे एक गौरवशाली प्रतिमान हो चुके हैं जिससे यहाँ का ऊंचे ख्वाब देखने वाला हर युवा तरक्की की सीढियां चढ़ते अपना कद नापता रहेगा | 

No comments: