Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.10.21

इस दिवाली दें अपने घर को प्रकृति की सुरक्षा

Amrita Raj Singh-

·  बढ़ते प्रदूषण के कारण वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए लोग आक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पेड़ - पौधों की मांग बढ़ी।

·  वृक्षवन नर्सरी द्वारा पौधों और गमलों पर 20% की छूट दिया जा रहा है।

·  इस फेस्टिवल सीजन में ‘हाउस प्लांट’ होंगे बेहतरीन गिफ्ट


जैसे-जैसे लोग पर्यावरण के प्रति अधिक सचेत हो रहे हैं, लोगों की प्राथमिकता स्वास्थ्य को लेकर अधिक हो रही है।  इस फेस्टिवल सीजन में बेहतरीन उपहार के साथ खुशियाँ मनाने का समय है क्योंकि महामारी के बाद यह समय अपनों से मिलने का और खुस के लिए खुशियाँ मनाने का वक़्त है। लोगों को एहसास होने लगा है की अपना स्वास्थ्य और पर्यावरण पारिस्थितिकी तंत्र का रिश्ता आपस में जुड़ा हुआ है। इसे ही ध्यान में रखते हुए इस त्योहारी सीजन में मांगों को पूरा करने के लिए वृक्षवन नर्सरी, वाराणसी द्वारा पौधों और गमलों तथा सिरेमिक डेकोर पर 20% की छूट दिया जा रहा है। इस त्योहार को हरा-भरा बनाएं और स्टोर पर तरह-तरह के गार्डनिंग सप्लीमेंट्स में से चुनकर पर्यावरण के अनुकूल बनाएं। यह ऑफर 26 अक्टूबर से 10 नवंबर, 2021 तक वैध है। वृक्षावन नर्सरी द्वारा शहर व आसपास के क्षेत्रों को हरियाली व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य एवं लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ - पौधे लगाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।                                          
कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर हुई मारामारी में लोगों को इसका महत्व समझ आ गया है। आज  वृक्षावन नर्सरी के द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान का परिणाम है कि कई लोग अपने घरों व घरों के आसपास पौधे लगा रहे हैं। वृक्षावन नर्सरी में ऐसे पौधों की मांग ज्यादा बढ़ गई है, जो घर के अंदर की हवा को स्वच्छ बनाते हुए ऑक्सीजन ज्यादा उत्पन्न करते हों।

वृक्षावन नर्सरी के संरक्षक नन्दलाल ने कहा, “हमारे वृक्षावन नर्सरी में हर तरह के पेड़ - पौधे उपलब्ध होने के साथ मिट्टी के गमले, सीमेंट गमले, सेरामिक गमले एवं बागवानी से संबंधित समान उपलब्ध है। पौधों के साथ - साथ हर पौधों के हिसाब से उसके देखभाल करने की विधि भी समझाई जाती है।“

दिवाली से पहले लोग इस बात को लेकर ज्यादा परेशान हैं कि वो इस बार अपने परिजनों व दोस्तों को क्या तोहफा दे सकते हैं, तो इस खबर से आपको गिफ्ट्स के बारे में जानकारी मिल सकती है।  बढ़ते प्रदूषण के कारण वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए लोग आक्सीजन उत्पन्न करने वाले पेड़ - पौधों की मांग कर रहे हैं।  ये पौधे आसानी से लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं और इन्हें आप घरों में भी रख सकते हैं। ये पौधे आपके घरों में पॉजिटिव एनर्जी देते रहते है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आप भी दिवाली के खास मौके पर अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को पौधे गिफ्ट कर सकते हैं।

ऑफिस व घर की शोभा बढ़ने के लिए इंडोर पौधों की बढ़ी मांग जैसे स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट, मनी प्लांट, एलोवेरा, सिगोनियम, गुड़हल, फर्न, बोगनविलिया, ड्राइसीना, ऐरेका पाम, क्रोटोन, चायनीज पाम, फिलॉडेंड्रॉन, एग्लोनेमा लिपस्टिक , एग्लोनेमा रेड , औरेलिए ड्रेकेना फ्रेग्रेंस, इंग्लिश इवी, लेडी पाम, पाथीफाइलम, बोस्टन फर्न, वीपिग फिग आदि।  इसके अलावा जिनके पास खुली जगह है, वे फलदार पौधे जैसे आम, लीची, पपीता, अनार,  बरगद, पीपल, नीम आदि पौधे भी खरीद रहे हैं।

बड़े पेड़ों को दे रहे बोनसाई का रूप

वृक्षावन नर्सरी में पौधे अडेनियम, नीम, पाखड़  सहित अन्य पौधों की मांग बढ़ गई है, लेकिन यह पौधे जमीन में लगाए जाते हैं क्योंकि इनका फैलाव ज्यादा होता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए वृक्षावन नर्सरी में ऐसे पौधे बोनसाई के रूप में तैयार भी मिल रहे हैं जिससे लोग इसे अपने घरों में भी लगा सकते है।


No comments: