Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.11.15

20, 21, 22 नवंबर को इंदौर पर होगी पूरे देश की निगाहें, दो लाख से अधिक लोग जुटेंगे इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल में

गुजराती स्कूल के विशाल मैदान में 3 सभागृह बनेंगे, समानांतर सत्र चलेंगे

इन्दौर। इन्दौर लिटरेचर फेस्टिवल (आईएलएफ) के लिए लोगों, खास कर युवाओं में अभी से बहुत उत्सुकता है। साहित्य, कला एवं संस्कृ ति का यह महाकुं भ गुजराती स्कूल, विजय नगर के विशाल मैदान में होगा, जिसमें साठ से ज्यादा लेखक, कवि, उपन्यासकार, विचारक, नाट्यकर्मी, कलाकार एवं फिल्मी सितारे हिस्सा लेंगे।
आयोजन में दो लाख से अधिक युवक-युवतियों के पहुंचने की संभावना है। यह देश का साहित्य, कला एवं संस्कृति पर होने वाला सबसे बड़ा एवं भव्य आयोजन होगा। चूंकि यह आयोजन दीपावली के पश्चात हो रहा है, इसलिए औद्योगिक, व्यापारिक व व्यवसायिक जगत की भी इसमें रुचि बढ़ गई है।  शुक्रवार, शनिवार व रविवार के सप्ताहांत में होने वाले इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।



कार्यक्रम स्थल पर तीन सभागृहों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें विचारोत्तेजक एवं मन को छू लेने वाले समानांतर सत्रों का आयोजन किया जाएगा। लिटरेचर फेस्टिवल सभी के लिए नि:शुल्क एवं खुला हुआ है। लेकिन, अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के हिसाब से आयोजक संस्था 'इन्दौर लिटररी ऑर्गनाईजेशन सोसाइटी' तथा प्रोड्यूसर 'हैलो हिन्दुस्तान'के कार्यालय में साहित्य रसिकों द्वारा की जाने वाली पूछताछ का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।  कार्यक्रम की जानकारी के लिए  'हैलो हिन्दुस्तान' के रेसकोर्स रोड स्थित कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है।

देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां करेंगी शिरकत

कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध स्तंभकार एवं विचारक कनाडा के तारेक फतेह, फिल्म गीतकार एवं स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर, फिल्म अभिनेत्री एवं नाट्यकर्मी शबाना आजमी, गजल गायक जसविंदर सिंह, सितारा गीतकार एवं एड गुरू प्रसून जोशी, गायक पीयूष मिश्रा, गीतकार एवं स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुन्तशिर, युवा दिलों की धड़कन डॉ. कुमार विश्वास, ख्यात स्तंभकार प्रीतीश नंदी, टीवी पत्रकार रवीश कुमार जैसे सितारों के भाग लेने से हर आयु वर्ग में लिटरेचर फेस्टिवल को लेकर काफी उत्साह है। आयोजन में साहित्य जगत के यशस्वी सितारे नरेश सक्सेना, लीलाधर जगूड़ी, प्रभाकर क्षोत्रिय, लीलाधर मंडलोई, गोपालदास नीरज, निदा फाजली, डॉ. वसीम बरेलवी, बेकल उत्साही, मैत्रेयी पुष्पा, ममता कालिया, अलका सरावगी, डॉ. महुआ माजी, डॉ. नासेरा शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, पंकज राग, आलोक श्रीवास्तव समेत कई  बड़े नाम कार्यक्रम  में भाग लेने इन्दौर आ रहे हैं।

पाकिस्तान से  असद मोहम्मद खान, मुबीन मिर्जा व अम्बरीन हसीब हिस्सा ले रहे हैं वहीं, गुजराती भाषा के शितांशु यशस्चन्द्र, राजेन्द्र पटेल, माधव रामानुज, रघुवीर चौधरी, मराठी भाषा से- प्रवीण दवणे, अरुणा ढेरे, मंगला खडिलकर, रेखा मूंदड़ा शिरकत करेंगे।

ये होंगे आकर्षण

टॉक शो, डिबेट, समानांतर सत्र, कविता पाठ, शायरी, कहानी पाठ (स्टोरी टेलिंग), उपन्यास के अंशों का पाठ (फिक्शन नरेशन), अपने फेवरेट लेखक-सितारों से मुलाकात, उनसे सवाल-जवाब के साथ बातें कर सकेंगे, साथ ही उनके साथ  सेल्फी लेने का मौका भी मिलेगा और उनके ऑटोग्राफ ले सकेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पुस्तक प्रदर्शनी लगेगी जिसमें देश के बड़े प्रकाशन समूह हिस्सा ले रहें हैं, साथ ही इंदौरियों के लिए आकर्षक फूड कोर्ट भी होगा, जिसमें मालवा के प्रसिद्ध व्यंजनों के साथ नॉर्थ इंडियन, चाईनीज, साउथ इंडियन खानों का लुत्फ उठाया जा सकता है।

स्वयंसेवी के रूप में जुड़ें

आईएलएफ में अतिथियों को लाने ले जाने, कार्यक्रम  स्थल की व्यवस्था, भोजन, वाहन, रजिस्टे्रशन, सहयोगी आदि के रूप में छात्र-छात्राएं एवं अन्य स्वयंसेवी जुड़ सकते हैं। इसके लिए 'हैलो हिन्दुस्तान' कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

No comments: