सिवनी मालवा 05 नवम्बर 2015, : पत्रकार राकेश मालवीय की माताजी एवं लोक निर्माण विभाग वानापुरा से सेवानिवृत्त हुए सी एल मालवीय की पत्नि श्रीमति रूकमणी देवी मालवीय का आकस्मिक निधन हो गया. पत्रकार राकेश मालवीय सिवनी मालवा तहसील के ग्राम हिरणखेडा के निवासी है और विगत दो दशकों से भोपाल में पत्रकारिता कर रहे है, पत्रकार राकेश मालवीय की माताजी को हिरणखेडा में उनके निवास पर रात्रि में सर्प ने काट लिया
उन्हें इलाज के लिए होशंगाबाद ले जाया गया अस्पताल पहुॅचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई, श्रीमति रूकमणी देवी मालवीय 62 वर्ष की थी वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गई वह हॅसमुख मिलनसार सामाजिक कार्यकर्ता थी, श्रीमति रूकमणी देवी मालवीय का अंतिम संस्कार नर्मदा तट आॅबलीघांट में किया गया जहां पर उनके पुत्र राकेश मालवीय ने मुखाग्नी दी, उनकी अंतिम यात्रा में सैंकडों ग्रामीणजन, जिला एवं प्रदेश के अनेक लोग शामिल हुए, श्रीमति रूकमणी देवी मालवीय के निधन पर दो मिनट का मोन रखकर श्रृद्वाॅजली अर्पित की.
No comments:
Post a Comment