Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

28.2.13

जरा-जरा तुमसे हैं कहना से राकेश को काफी उम्मीदें  
टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप , टाइम्स  म्युज़िक ने वेलेनटीन दिवस पे  ''ज़रा-ज़रा
तुमसे है कहना'' ऑडियो ग्रीटिंग्स लौंच किया है ..ग्रीटिंग्स  शब्द से साफ
ज़ाहिर है की यह केवल खुद सुना ही नहीं जा सकता  अपने प्रिये साथी को उपहार
स्वरूप दिया भी जा सकता है . इस अलबम की एक और खासियत यह है कि इसके अन्दर एक बुकलेट भी डाला गया है, जिसमें  सभी की मेहनत को सम्मान देते हुए पूरी मयुज़िक टीम  की तस्वीर के साथ परिचय भी
छापा गया है. गीत संगीत रचते वक्त इस बात का ख्याल रखा गया है की सभी प्यार
करनेवाले इस अल्बम के माध्यम से अपने दिल की बात कह सकें. जैसे-१ खाबों में
भी आजकल तेरा ही ख्याल है २ न जाने क्या बात है तुझमें ?
३ ऐ चाँद माह-ए-रू ,हो जा तू रूबरू ४ जहाँ से तुझे चुरा लेंगे हम ५ कैसे होगा
मिलन? ६. सावन बरसे ..७ कैसे ये कह दिया भूल जाना मुझे ? [अंत में अगर साथी
नाराज़ हो जाये तो ?. संगीत की रेटिंग पाँच में से साढ़े चार स्टार आंकी गई है. आज फेसबुक, ट्यूटर  का ज़माना है. फेसबुक पर ''ज़रा-ज़रा तुसे है कहना'' के पेज़
पर दिनोंदिन पसंद करनेवालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है आप
www.facebook.com/zzthk पर खुद देख सकते हैं. वहां जाते ही आपको इटरनेट
पर रिलीज़ हुए मुख्य-मुख्य वेवसाईट के लिंक खुद मिल जायेंगे.
राकेश निराला के गीत - 
पिया बसंती अलबम से सुर्ख़ियों में आये मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर गाँव के रहनेवाले राकेश निराला के अबतक दर्जनों एलबम आ चुके है। भोजपुरी फिल्मों में भी इनके गीतों ने धूम मचा चुके हैं। इनके गीतों को आशा भोंसले, उस्ताद सुल्तान खान, उदित नारायण, विनोद राठौड़, अलका याग्निक, साधना सरगम, चित्रा, श्रेया घोषाल सरीखे नामचीन गायकों ने गाया हैं। जरा-जरा तुमसे हैं कहना से राकेश निराला को काफी उम्मीदें हैं. अनछुई, यूँ ही कभी, मद्धम-मद्धम, मोहब्बतें, दीवानापन, आलिया, लाल दुपट्टा, नजरें  आदि एलबम से राकेश काफी चर्चित हुए।

No comments: