Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.10.17

जियो सेंटर्स की ठगी... फुल कैशबैक वाले रिचार्ज को नई सिम के साथ 295 में बेच रहे

आशीष चौकसे


जियो ग्रुप पैसा खिलाकर कितनी ही फेवरेबल खबरें बनवा ले, लेकिन उसकी धांधली छुपेगी नहीं। इसके पहले भी जियो सेंटर्स द्वारा झूठ बोलकर रिचार्ज करवाने की शिकायत हमें मिली थी। जिस पर जियो ग्रुप के भी बराबर शामिल होने की आशंका थी। इस बार फिर हमें शिकायत मिली है कि जियो सेंटर्स 100% कैशबैक वाले ऑफर के तहत रिचार्ज करके उसके 295 रुपये वसूल रहे हैं। यानी जिस रिचार्ज के पूरे पैसे कस्टमर को वापस मिलने हैं उसे ही 196 रुपये का प्रॉफिट कर कस्टमर को बेचा जा रहा है।


क्या दे रहे प्रलोभन- 

इंदौर के ओल्ड पलासिया में अपना स्वीट्स के पास स्थित जियो केयर के मैनेजर राहुल गुप्ता का एक और ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल वहां जियो राऊटर खरीदने गये एक कस्टमर को नई सिम और 399 का रिचार्ज 295 रुपये में ऑफर किया गया। यानी 99 की सिम(मेंबरशिप) और 399 का 84 दिनों का रिचार्ज जिसकी कुल कीमत 498 है उसे 295 में दिया जा रहा है। शक होने पर कस्टमर ने चेक किया तो उसे फुल कैशबैक ऑफर का पता चला और वो ठगी से बच गया। आपको बता दें यह वही सेंटर है जिसका जियो प्लान्स की गलत जानकारी देकर फर्जी तरीके से कस्टमर्स से रिचार्ज करवाने के केसेज मिले थे।

100% कैशबैक को 196 रुपये का प्रॉफिट उठा बेचा जा रहा है-

जियो के नए ऑफर के तहत 18 अक्टूबर तक 399 के रिचार्ज पर 100% कैशबैक दिया जा रहा है। यानी कस्टमर को उसके 399 वापस पे कर दिए जायेंगे। लेकिन जियो सेंटर्स आने वाले कस्टमर्स को यही प्लान नई सिम के साथ 295 में बेचकर 196 रुपये का प्रॉफिट कमा रहे हैं।

Ashish Chouksey 
ashishchouksey0019@gmail.com

No comments: