Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

30.8.10

महिला पत्राकार के एमएमएस से मची सनसनी

देहरादून, 30 अगस्त । प्रदेश में अब तक कई एमएनएस काण्ड देश भर की सुर्खियां बनते रहे हैं और राजधनी दून के एक महिला पत्राकार का एमएनएस पिछले दो दिनों से चर्चाओं का बाजार तेजी से गरम हो रखा है। हांलाकि पुलिस ने अभी तक ऐसी किसी भी घटना के ना होने की बात कही है और पीड़ित के पुलिस में शिकायत करने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। महिला पत्राकार के एमएमएस को लेकर शासन में बैठे शासन के अध्किारियों के साथ-साथ मीडिया जगत में भी बेहद देखने की उत्सुक्ता लगी हुई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह एमएमएस पुराना होने की बातें भी सामने आ रही हैं और विभाग के एक आला अध्किारी का एमएमएस हाने की चर्चा भी सामने आ रही है। और इसे लेकर ब्लैकमेलिंग का खेल भी शुरू हो गया है। चर्चा तो यहां तक है कि इस एमएमएस काण्ड को उसी अध्किारी के विश्वास पात्रा व्यक्ति द्वारा बड़ी चालाकी से बनाया गया था। लेकिन महिला पत्राकार का नाम सामने आने के बाद कई ऐसी महिला पत्राकारों के ऊपर भी उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं जो पत्राकारिता की आड़ में अन्य कामों को अंजाम दे रही हैं। कुलमिलाकर महिला पत्राकार के इस एमएमएस की चर्चा पूरे प्रदेश में आग की तरह पफैल गई है।

1 comment:

Shah Nawaz said...

बेहद अफ़सोस जनक!