अलीगढ | कम सीट होने के बावजूद छात्रों से धोखा कर अलीगढ कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अलीगढ कालेज ऑफ़ फार्मेसी द्वारा अधिक सीटो पर प्रवेश लेने के मामले में रालोद छात्र नेता जियाउर्रहमान के साथ पीड़ित छात्र एसएसपी से मिले और छात्रों के दो वर्ष बर्बाद करने वाले शिक्षा माफिया पर कार्यवाही और पीडितो को न्याय देने की गुहार लगाईं | एसएसपी ने छात्रों से हुई धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता से लेकर मडराक एसओ को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं |
एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित छात्रा शिल्पा सिंह ने कहा है कि ACET के अलीगढ कालेज ऑफ़ फार्मेसी में सत्र 2016-17 में बी फार्मा में प्रवेश लिया था और पूरी फीस 85 हजार जमा कर दी थी | कालेज ने बिना एडमिट कार्ड के ही परीक्षा भी कराई थी लेकिन अभी तक परिणाम नहीं आया जबकि क्लास के 60 छात्रों का परीक्षा परिणाम आ चुका है | पीडिता ने बताया कि अब हमे मालूम हुआ कि कालेज में सिर्फ 60 सीट थी लेकिन 100 सीट पर प्रवेश ले लिया | कालेज ने लगातार हमारे साथ धोखा किया और दूसरे वर्ष की कक्षाएं भी कराई | जब हमने प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम की कहा तो बहाने बनाते रहे | उसने बताया कि कालेज के चेयरमैन दिलीप सिंह, डायरेक्टर विनोद शर्मा और डिप्टी डायरेक्टर सुनील सिंह ने जानबूझकर साजिश से हमारे दो साल बर्बाद कर दिए हैं | पीड़ित छात्रा ने एसएसपी से भविष्य बर्बाद करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने और न्याय की गुहार लगायी |
एसएसपी ने छात्रा की शिकायत पर तत्काल एसओ मडराक को रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं | रालोद छात्र नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि एसएसपी ने शिक्षा माफियाओं पर रिपोर्ट दर्ज कराकर छात्रहितो में बड़ा कार्य किया है | छात्रों से छल करने वालो की तत्काल गिरफ्तारी हो और पीड़ित छात्रों को दो वर्ष बर्बाद होने का मुआवजा मिलना चाहिए | उन्होंने कहा कि कालेज की मान्यता रद्द कराने के लिए अभियान छेड़ेंगे | एसएसपी से मिलने वालो में पीड़ित छात्रा शिल्पा सिंह,पीड़ित छात्र राजा बाबू, अजय पाल सिंह, हिमांशु शर्मा, भूपेंद्र कुमार, जतिन वर्मा, हनी शर्मा आदि मौजूद रहे |
3.10.17
ACET ने छात्रा से की धोखाधड़ी, एसएसपी ने दिए FIR के आदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment