Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

23.3.16

आलोक पराड़कर की पुस्तक का लोकार्पण 27 मार्च को


पत्रकार और कला समीक्षक आलोक पराड़कर की पुस्तक 'कला कलरव' का लोकार्पण 27 मार्च को वाराणसी के पराडकर स्मृति भवन में होगा। लोकार्पण हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक वीरेन्द्र यादव करेंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ रंग अध्येता कुंवर जी अग्रवाल करेंगे।
विश्व रंगमंच दिवस पर अपराह्न चार बजे से आयोजित समारोह में सांस्कृतिक पत्रकारिता पर चर्चा भी होगी। पुस्तक का प्रकाशन वाराणसी के नाट्य वसुधा प्रकाशन ने किया है जिसमें आलोक पराड़कर के पत्र-पत्रिकाओं में सांस्कृतिक पत्रकारिता से जुड़े लेखों,टिप्पणियों का संकलन है। लोकार्पण समारोह में वाराणसी के कई प्रमुख संस्कृतिकर्मी शिरकत करेंगे। आलोक पराड़कर कला, संगीत और रंगमंच पर आधारित त्रैमासिक पत्रिका 'कला स्रोत' के सम्पादक हैं। वह लखनऊ में 'अमर उजाला' के वरिष्ठ संवाददाता भी हैं और सांस्कृतिक-साहित्यिक कार्यक्रमों की कवरेज करते हैं।

No comments: